बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं| साल में वो कम से कम दो-तीन फिल्में करते है| ऐसे में भले ही सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की एक फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होती है लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय इन तीनों खान्स से कहीं ज्यादा की कमाई करते है| फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई करने वाली 100 हस्तियों की लिस्ट में अक्षय कुमार ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया| यही नहीं बल्कि शॉकिंग बात ये है कि इस लिस्ट से आमिर खान और शाहरुख खान का नाम गायब है, लेकिन सलमान खान इस लिस्ट में शामिल है| बता दें इस सूची में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर ने टॉप पोजिशन पर अपना कब्ज़ा किया गया है|
बता दें दुनिया की सर्वोच्च भुगतान की जाने वाली हस्तियों के बीच 2018 की फोर्ब्स सूची में अक्षय 76 वें स्थान पर हैं जबकि सलमान 82 वें स्थान पर हैं।
फोर्ब्स ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार ने इस साल 4.05 करोड़ डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपए) की कमाई कर ये पोजीशन प्राप्त किया है| उन्होंने ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्में देने के साथ- साथ करीब 20 ब्रैंड का प्रचार कर भी इस साल मोटी कमाई की| वहीं, फोर्ब्स की इस रिपोर्ट की माने तो, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इस साल 3.77 करोड़ डॉलर (लगभग 2.57 अरब रुपए) की कमाई की| लिस्ट में टॉप पोजिशन पर काबिज मुक्केबाज मेवेदर की साल भर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर (लगभग 19.49 अरब रुपए) रही जिसकी वजह से उन्हें टॉप की पोजीशन मिली|
इस सूची में 285 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले मेवेदर शीर्ष स्थान पर है। अन्य उच्चतम भुगतान वाले मनोरंजनकर्ताओं में अभिनेता जॉर्ज क्लूनी (दूसरा), रियलिटी टीवी स्टार और व्यवसायी किली जेनर (तीसरा), फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (10), पॉप स्टार कैटी पेरी (1 9), टेनिस आइकन रोजर फेडरर (23), गायक बियोंसे (35), लेखक जेके रोउलिंग (42) और गोल्फर टाइगर वुड्स (66) जैसे सितारे शामिल है|