बहन के लिए चार्टर फ्लाइट पर अक्षय कुमार का आया बयान, कहा-‘झूठी खबर के लिए मैं करवाई करने का सोच रहा हूं’

अक्षय कुमार की तस्वीर

लॉकडाउन के बीच देश में धीरे धीरे हवाई सेवा शुरू हो रहा है। ऐसे में खबर आई थीं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी बहन और उनके बच्चों के लिए मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की कुछ सीटें बुकिंग की थी। ऐसे करने के लिए लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था लेकिन हाल ही में ट्वीट के जरिये उन्होंने इस रिपोर्ट को झूठा कहा है (Akshay Kumar dismisses rumours)।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट में लिखा हैं कि “मेरी बहन और उसके बच्चे के लिए एक चार्टर प्लेन बुक करने की खबर पूरी तरह झूठी है। उसने लॉकडाउन के बाद कही भी ट्रेवल नहीं किया है और से एक ही लड़का है। झूठी खबर के लिए मैं करवाई करने का सोच रहा हूं।

वहीँ उन्होंने एक खबर को झूठी बताई थी और ट्वीट में लिखा था कि कोरोना का समय फेक न्यूज़ तो बहोत सुनी अब फेक सैटिंग भी हो एक्सप्रेशनलेस फेस #Filhall yeh padhiye 🙏🏻 #FakeNewsAlert #FakeCastingAlert

अक्षय कुमार की वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिल्म पृथ्वीराज, सूर्यंवंशी, लक्मी बोम्ब और बच्चन पांडे में अहम किरदार में नजर आएंगे। आपको बता दें, अक्षय की लक्मी बॉम्ब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। अगर कोरोना वायरस नहीं होता तो यह फिल्म बड़े स्क्रीन पर तहलका मचाती थी।

तमिल फिल्म की रीमेक है ‘लक्ष्मी बम’
बताते चलें कि लक्ष्मी बम फिल्म तमिल फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर भूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी मुख्य किरदार में हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबरें हैं। साउथ के मशहूर एक्टर-फिल्ममेकर राघव लॉरेंस इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: