क्या आप जानते हैं कि मिशन मंगल फिल्म (Mission Mangal Movie) के हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं। हाल ही में ‘फोर्ब्स’ द्वारा जारी की गई दुनिया के हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में अक्षय 33वें स्थान पर थे।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस बारे में कहा, ‘जरूर, ये अच्छा लगता है, लेकिन मैं इन खबरों की सिर्फ हेडलाइन तक जाता हूं, पूरी कॉपी तक नहीं। सच कहूं तो पैसा मेरे लिए मायने रखता है, लेकिन एक हद तक और मुझे पता है कि ये मेरी कड़ी मेहनत की कमाई है। मैंने एक-एक रुपये के लिए बहुत मेहनत की है। पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है। इसके लिए मैंने अपना खून-पसीना बहाया है, तो हां ये मेरे लिए मायने रखता है।’
बताते चलें कि जून 2018 से लेकर जून 2019 तक अक्षय कुमार ने 65 मिलियन डॉलर (444 करोड़ रुपये) कमाए। इस कमाई के साथ अक्षय ने इंटरनेशनल स्टार्स जैसे- जैकी चैन, ब्रैडली कूपर, रिहाना और स्कारलेट जोहानसन को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal Movie Release Date) 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, तापसी पन्नू, एचजी दत्तात्रेय और शरमन जोशी मुख्य किरदारों में हैं। अपनी फिल्म मिशन मंगल में 5 फीमेल एक्टर्स के होने पर अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैंने इससे पहले भी कई महिला प्रधान फिल्में की हैं। उनमें फीमेल एक्टर्स आगे होती थीं और मैं फोरफ्रंट पर होता था।’
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘पैडमैन को ले लीजिए, वो फिल्म महिलाओं और सैनिटरी पैड्स पर आधारित थी। मेरे लिए फिल्म में मेरे किरदार से ज्यादा बेहतर सिनेमा मायने रखता है। मैं कभी नहीं सोचता कि फिल्म में मेरा रोल कितना है। 20 साल पहले भी मैंने 3-4 हीरो वाली फिल्में की हैं। फिल्म की कहानी-स्क्रीनप्ले अच्छा है तो ये सब मायने नहीं रखता।’
जानिए अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट में क्यों हो सकता है बदलाव
वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…