Forbes 2020: फोर्ब्स की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में इकलौते बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। अक्षय कुमार टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वे 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हैं।फोर्ब्स ने अपनी इस लिस्ट में बताया है कि इस बार लिस्ट में शामिल अधिकतर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है।
एंडोसर्मेंट की बात की जाए तो बॉलीवुड के खिलाड़ी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अक्षय कुमार एक साल में बहुत सी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अगर अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इन दिनों यूके में बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं अक्षय की फिल्में लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे भी तैयार हैं।
अगर इस बार के टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स की बात करें तो पहले नंबर पर ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन हैं। ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। वहीं इस बार दूसरे नंबर पर हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स हैं जिन्होंने 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। फोर्ब्स की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं मार्क व्हालबर्ग। मार्क ने 58 मिलियन डॉलर की कमाई की। वहीं चौथे नंबर पर फिल्म निर्देशक और एक्टर बेन एफ्लेक हैं, जिन्होंने 55 मिलियन डॉलर की शानदार कमाई की है।
Announcing: The highest-paid actors of 2020 https://t.co/AMdGugujSp pic.twitter.com/IObIhxAlaL
— Forbes (@Forbes) August 11, 2020
इसी के साथ पांचवें नंबर पर विन डीजल, 54 मिलियन डॉलर, छठे पायदान पर बॉलीवुड के अक्षय कुमार (48.5 मिलियन डॉलर), सातवें पर लिन मेनुएल मिरांडा (45.5 मिलियन डॉलर), आठवें पर विल स्मिथ (44.5 मिलियन डॉलर), नौवें पर एडम Sandler (41 मिलियन डॉलर), 10वें पायदान पर जैकी चैन (40 मिलियन डॉलर) हैं।
Sara Ali Khan Birthday: सारा अली खान के जन्मदिन पर जानिए उनकी लाइफ की रोचक बातें!