भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की। अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
पीआईबी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया व मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।
फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की और मुंबई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करने और इस दिशा में विभिन्न उपाय करने व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मोदी ने कहा की भारतीय मनोरंजन उद्योग दुनिया भर में लोकप्रिय है।
करण जौहर द्वारा किया गया ट्वीट
It was enlightening to hear the honourable Prime Minsiter @narendramodi share his views on our Industry’s soft power status and the strength of our cinema…he gave our media and entertainment representatives a patient and solid hearing….thank you Sir!! pic.twitter.com/BIl8ubQwYa
— Karan Johar (@karanjohar) December 18, 2018
यह उद्योग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर सकरात्मक रूप से विचार करेगी। इससे पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी।
देखिए अक्षय कुमार का ये वीडियो…
देखिए करण जौहर और अक्षय कुमार की अन्य तस्वीरें…