अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही फिल्म ‘लक्ष्मी बम (Laxmi Bomb)’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का कल ही पोस्टर जारी हुआ जिसमें इस एक्टर का फर्स्ट लुक देखने मिला। उनके इस लुक से साबित हो चुका है कि इसमें अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये साउथ की हॉरर फिल्म ‘कंचना’ का रीमेक है।
‘लक्ष्मी बम’ के पोस्टर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इसके पोस्टर के रिलीज होने पर इसके डायरेक्टर राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) खुश नहीं हैं और उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्शन से अपना हाथ खींच लिया है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर खुद जानकारी दी और इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने इस बारे में लिखते हुए कहा-
हैलो दोस्तों तमिल में एक कहावत है कि जहां इज्जत न हो वहां कदम मत रखो। दुनिया में पैसे और शोहरत से ज्यादा आत्मसम्मान मायने रखता है। इसलिए मैं फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के डायरेक्शन से अपना हाथ खींचता हूं। इसके पीछे कई वजह हैं जिनमें एक कारण है कि इसके पोस्टर को बिना मेरी जानकारी के रिलीज कर दिया गया। इसके बारे में मुझे तीसरे व्यकित से पता चला,जोकि एक डायरेक्टर के लिए काफी बेइज्जती वाली बात है।
आगे उन्होंने कहा, ‘ मैं चाहूं तो इसके स्क्रिप्ट को अपने पास रख सकता हूं क्योंकि मैंने इसके लिए कोई अग्रीमेंट साइन नहीं किया, लेकिन ये काफी अनप्रोफेशनल होगा। मैं अक्षय सर की काफी इज्जत करता हूं और मैं खुद जाकर उन्हें स्क्रिप्ट देकर आएंगा और फिर इस प्रोजेक्ट से निकल जाउंगा। मैं पूरी टीम को शुभकामना देता हूं और उम्मीद करता हूं फिल्म सफल रहे।’
गौरतलब हो कि ये फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) के अलावा कियारा आडवाणी और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राधव लॉरेंस फिल्म ‘कंचना’ में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने इसके सीक्वल को डायरेक्ट किया था। उनका इस तरह फिल्म से निकलना वाकई में काफी निराशाजनक है।
जानिए अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में विलने के किरदार में कौन आएगा नजर…
वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने पुलवामा शहीदों के लिए कितने रुपये डोनेट किए…
View Comments (1)
123