Mission Mangal Movie: ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने बताया फिल्म 2.0 और भारत के ‘मिशन मंगल’ का बजट

मिशन मंगल फिल्म (Mission Mangal Movie) के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म 2.0 (2.0 Movie) और भारत के 'मिशन मंगल' (Mars Mission of India) के बजट के बारे में बताया।

  |     |     |     |   Published 
Mission Mangal Movie: ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने बताया फिल्म 2.0 और भारत के ‘मिशन मंगल’ का बजट
मिशन मंगल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए बॉलीवुड सितारे। (फोटो- हिंदी रश)

मिशन मंगल फिल्म (Mission Mangal Movie) का शानदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने के सपने और इस सपने से जुड़े लोगों की कहानियों को दिखाया गया है। साल 2013 में भारत ने मार्स पर पहला सैटेलाइट भेजकर अपने मिशन मंगलयान को पूरा किया था। गुरुवार को मुंबई में फिल्म के सभी कलाकार ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देश की इस सफलता पर हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली बात कही।

अक्षय कुमार ने कहा, ‘हमने जब फिल्म शुरू की तो हमें भारत के मार्स मिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। धीरे-धीरे हमें इससे जुड़ी कई बातें और अनसुनी कहानियां पता चलीं। ये सब जगन शक्ति (फिल्म के डायरेक्टर) की वजह से मुमकिन हुआ। मिशन मंगलयान की लागत 450 करोड़ रुपये थी। अमेरिका ने अपने इसी मिशन के लिए 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। मेरी फिल्म 2.0 का बजट 500 करोड़ रुपये था। इससे कम में मिशन मंगल पूरा हुआ। हमें इस बात पर बहुत गर्व है। ये फिल्म महिलाओं की फिल्म है और हमेशा रहेगी।’

मिशन मंगल फिल्म (Mission Mangal Movie Release Date) में अक्षय कुमार मिशन मंगलयान के डायरेक्टर राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं। विद्या बालन तारा शिंदे के रोल में हैं। तारा इस मिशन में राकेश धवन के साथ थीं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी, नित्या मेनन, एचजी दत्तात्रेय और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं। ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस दिन जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla house Movie) भी रिलीज हो रही है।

असम बाढ़ पीड़ितों और काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों की हालत देख टूटा अक्षय कुमार का दिल, की ये मदद

देखिए मिशन मंगल फिल्म का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply