अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की बदल सकती है रिलीज डेट, इस वजह से फिल्ममेकर्स लेने जा रहे हैं ये फैसला

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' की रिलीज डेट बदल सकती है। पहले ये इस साल फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये एक हफ्ते पहले यानि 9 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (फोटो:विरल/मानव)

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) जल्द ही फिल्ममेकर आर बल्की की फिल्म ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन (Vidya Balan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी दिखेंगी। फिल्म की कहानी 2013 के मंगलयान मिशन पर बनी है। ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव की खबर आ रही है।

बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के एक सोर्स की खबर के मुताबिक, ‘मिशन मंगल (Mission Mangal Release Date)’ के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 9 अगस्त 2019 करने की सोच रहे हैं। जैसा कि इसके पहले की रिलीज डेट यानि 15 अगस्त को जॉन अब्राहम(John Abrahm) की फिल्म ‘बाटला हाउस’ और प्रभास की फिल्म ‘साहो’ रिलीज होगी इसलिए मेकर्स मिशन मंगल की रिलीज डेट एक हफ्ते पहले करने की सोच रहे हैं। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्दी कर दी जाएगी।’

आपको बता दें कि ये फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। जहां आर बल्की और अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) इसके प्रोड्यूसर हैं वहीं, जगन शक्ति इसे निर्देशित करेंगे। इस फिल्म में नित्या मेनन, कृति कुल्हारी, तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और शरमन जोशी भी नजर आएंगे। गौरतलब हो कि इससे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन ‘हे बेबी’ और ‘भूलभूलैया‘ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

वहीं, 15 अगस्त को रिलीज होने वाली बाकी दो फिल्मों की बात करें, तो ‘बाटला हाउस(Batla House)’ में जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। ये फिल्म 2008 में हुए बाटला एनकाउंटर पर बनी है। इसके अलावा, इस दिन रिलीज होने वाली फिल्म ‘साहो(Saaho)’ में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इसे सुजीत ने निर्देशित किया है।

जानिए अक्षय कुमार के बेटे का लोगों ने क्यों उड़ाया मजाक…

वीडियो में देखिए आग लगाकर कैसे अक्षय कुमार ने किया रैम्प वॉक…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।