2020 में 3 बड़े त्योहारों पर होगा बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का राज, रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar Birthday) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने इस मौके पर अपनी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Movie) का फर्स्ट मोशन लुक शेयर किया है।

अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के सबसे फिट माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Birthday) का आज जन्मदिन है। अक्षय आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Movie) का फर्स्ट मोशन लुक शेयर किया है। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। साल 2020 की बात करें, तो अगला साल अक्षय कुमार के नाम होने वाला है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि साल 2020 में तीन बड़े त्योहारों पर अक्षय कुमार की तीन दमदार फिल्में रिलीज होंगी। अगले साल ईद पर अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb Movie) 22 मई को रिलीज होगी। इसके बाद दिवाली पर 13 नवंबर को उनकी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Movie) रिलीज होगी और क्रिसमस पर उनकी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey Movie) को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह ट्वीट किया है…

इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अक्षय कुमार अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर भी कोई फिल्म रिलीज करेंगे, क्योंकि पिछले कई साल से वह आजादी के दिन अपनी देशभक्ति से जुड़ी कोई ना कोई फिल्म रिलीज करते आ रहे हैं। 2018 में उनकी फिल्म गोल्ड रिलीज हुई थी, तो इस साल अपनी फिल्म मिशन मंगल के साथ दर्शकों के सामने पेश हुए थे। अक्षय की यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। कई सितारों से सजी यह फिल्म भारत के महत्वपूर्ण मिशन ‘मिशन मंगलयान’ पर आधारित थी। फिल्म में विद्या बालन, नित्या मेनन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी, एचजी दत्तात्रेय और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आए थे।

अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज फिल्म का फर्स्ट मोशन लुक शेयर किया है…

अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार

अक्षय कुमार ने खुद को आग लगाकर रैंप पर ढाया कहर, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।