फोर्ब्स लिस्ट में फिर छाए अक्षय कुमार, सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के टॉप 5 एक्टर्स में नाम शामिल

'फोर्ब्स' की लिस्ट (Forbes List) में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम का डंका बजा है। इस बार इस लिस्ट में खिलाड़ी कुमार चौथे नंबर पर हैं।

अक्षय कुमार की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर ‘फोर्ब्स’ की लिस्ट (Forbes List) में छाए हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय इस बार चौथे नंबर पर हैं। ‘फोर्ब्स’ ने जून 2018 से जून 2019 के बीच अभिनेताओं की कमाई के डेटा के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है। इस दौरान अक्षय कुमार की कुल कमाई 69 मिलियन डॉलर यानी करीब 486 करोड़ रुपये रही।

‘फोर्ब्स’ की इस कैटेगरी में जगह पाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं। इससे पहले जारी हुई इस लिस्ट में अक्षय 33वें नंबर पर थे। अक्षय कुमार ने ब्रैडली कूपर और विल स्मिथ जैसे हॉलीवुड सुपरस्टार्स को पछाड़ा है। इस लिस्ट में जिस दूसरे नॉन-हॉलीवुड एक्टर का नाम है, वह हैं जैकी चैन (Jackie Chan). उनकी कुल कमाई 58 मिलियन डॉलर है।

पूर्व WWE रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) उर्फ द रॉक इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही। हाल ही में ड्वेन ने जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल फिल्म साइन की है और इस फिल्म के लिए उन्हें उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए ड्वेन को 23.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 168 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।

बताते चलें कि सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर) का भी नाम है। लिस्ट में पॉल रूड और क्रिस इवांस का भी नाम है। अक्षय कुमार के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें इस समय उनके पास कई बड़े बजट की फिल्में हैं, जिनमें लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे और एनएसए अजीत डोभाल पर बनने वाली फिल्म प्रमुख है।

जानिए अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट में क्यों हो सकता है बदलाव

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।