दिपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। करणी सेना और कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। जबकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा है कि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ अब 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज होनी है। हालांकि, निर्माताओं ने कहा कि उन्हें ‘पद्मावती’ की रिलीज, या इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर संभावित टक्कर के बारे में कोई अंदाजा नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, एक लंबे समय से लाइमलाइट में रही पद्मावत को उसके विवादों से भरपूर फायदा मिलने वाला है।फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रेकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे में अक्षय की पैडमैन को पद्मावत से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालांकि, अफवाह यह भी है कि पैडमैन की रिलीज डेट बदल सकती है लेकिन फिल्म की पीआर टीम ने रिलीज डेट बदलने की खबर का खंडन किया है। वहीं नीरज पांडे निर्देशित फिल्म अय्यारी की रिलीज को 26 जनवरी से आगे बढ़ाया जा सकता है।
जबकि पैडमान और पद्मावती के टक्कर पर अक्षय कुमार ने बताया। अक्षय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, फिल्मों की टक्कर के बारे में जो कुछ हो रहा है उसका मुझे कतई अंदाजा नहीं है… मुझे इसके बारे में कोई अनुमान नहीं है. हमने इस बारे में सुना जरूर है। हालांकि हम सभी यह जानते हैं कि ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘पद्मावती’ काे लेकर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि सरकार को फिल्म पर बैन लगाना ही पड़ेगा। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो वोट की चोट करेंगे। उन्होंने कहा कि पद्मावती के विरोध में 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले पर देशभर से लोग जमा होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी से फिल्म का रिव्यू कराने के बाद 5 बदलावों के साथ इसकी रिलीज पर सहमति जताई थी, लेकिन पूर्व राजघरानों और राजपूत समाज के लोगों ने बोर्ड के फैसले का विरोध किया। बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन विवादों में आने के चलते इसे टाल दिया गया था।