साल 2018 में कमाई के मामले टॉप रहे अक्षय कुमार, आलिया भट्ट ने टॉप 10 लिस्ट में सलमान-शाहरुख खान से भी आगे

साल 2018 सेलिब्रिटी ब्रांज इंडस्ट्री के लिए 1000 हजार करोड़ पर पहुंच कर रुक गई। आप जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के खान पर सबसे भारी पड़े हैं। जबकि बॉलीवुड के नए सबसे छोटे सितारें आलिया भट्ट और वरुण धवन ने काफी अच्छा स्पेस बनाया

आलिया भट्ट और अक्षय कुमार। (फोटोः हिंदी रश)

साल 2018 सेलिब्रिटी ब्रांज इंडस्ट्री के लिए 1000 करोड़ पर पहुंच कर रुक गई। आप जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के खान पर सबसे भारी पड़े हैं। जबकि बॉलीवुड के नए सबसे छोटे सितारें आलिया भट्ट और वरुण धवन ने काफी अच्छा स्पेस बनाया और लोगों पर अपनी पकड़ बनाए रखी। ईएसपी प्रोपर्टीज की ताजा रिपोर्ट शोबिज 2.0 (Showbiz 2.0 Report) के मुताबिक, साल 2017 में सेलिब्रिटी आय 795 करोड़ रुपए रही जो 2018 में बढ़कर 995 करोड़ रुपए हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 के मुकाबले 10 सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrity Annual Income List) का आय 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर, 605 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुल आय देखेंगे, तो जो साल 2017 में 64 प्रतिशत थी वो साल 2018 में घटकर 61 प्रतिशत हो गई। विज्ञापन व्यवहार में एक बड़ा बदलाव होता हुआ दिखाई दिया है। इस ब्रांड्स ने सामान्य ए-लिस्टर्स बजाय इनसे अलग कैटेगरी के लोगों में अपना इंटरेस्ट दिखाया है।

यह हैं टॉप टेन लिस्ट में शामिल बॉलीवुड सितारें

अक्षय कुमार ( सबसे 100 करोड़ रुपए के साथ सबसे ऊपरह हैं जबिक आलिया भट्ट 5वें  (Alia Bhatt in Top 5) नंबर पर हैं, इसके बाद शाहरुख और सलमान खान हैं। रणवीर सिंह (84 करोड़), दीपिका पादुकोण(75 करोड़), अमिताभ बच्चन(72 करोड़) और आलिया भट्ट (69 करोड़) टॉप 5 कैटगरी में शामिल हैं, जबकि शाहरुख खान (56 करोड़), वरुण धवन(48 करोड़), सलमान खान (40 करोड़), करीना कपूर खान (32 करोड़) और कैटरीना कैफ (30 करोड़) टॉप में शामिल हैं।

विज्ञापन कंपनियां कपल्स स्टार्स को दे रहे हैं ज्यादा अमाउंट 

एडवरटीजमेंट ब्रांड कंपनियां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh Deepika Padukone) और विराट कोहली- अनुष्का शर्मा जैसे कपल्स को बहुत ज्यादा कैश दे रही हैं और उनकी लव स्टोरी को विज्ञापनों में भी इस्तेमाल कर रही हैं।

Beauty Tips: चुटकीभर नमक से आप पा सकती हैं आलिया भट्ट जैसी खूबसूरती

यहां देखिए अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार का उड़ा मज़ाक…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।