कोविड 19 (Covid- 19) ने हमारे देश में एक भयंकर स्थिति बना दी है, पूरे वर्ल्ड में इस ने हजारों लोगों की जान ले ली और भारत मे भी कुछ जाने गयी है और हजारों प्रभावित हुए हैं। पूरा देश लॉकडाउन में फंस गया है और सभी काम थमे हुए है। ऐसे में कुछ लोग हैं जो लोगों की जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। आप मानो या ना मानो ये भी हैं हमारे देश के असली हीरोज़ और अब उन्हीं लोगों को दिल से थैंक यू कह रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)।
सुपर स्टार अक्षय कुमार ने आज दोपहर अपने इंस्टाग्राम पर अपने हाथ पर एक तख्ती के साथ एक तस्वीर अपलोड की है, जिसमें #Dilse thank you लिखा हुआ था। इस से उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया, जो इस लॉकडाउन के दौरान अभी तक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जहां हम अपने घरों में बंद हैं लेकिन डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस बल, सफाईकर्मी, किराने की दुकान के मालिक यह कुछ ऐसे नाम हैं जो अभी भी लोगों की जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं और अपनी पूरी क्षमताओं से सर्वश्रेष्ठ सेवा कर रहे हैं, हम उनके लिए बहुत आभारी हैं ।
अक्षय ने हमेशा से ही कोरोना के इस दौर में लोगों की मदद कर रहे हैं और पाने सोशल अकाउंट के ज़रिये भी वो लोगों से अपील कर रागे हैं कि वो अपने आसपास मौजूद मददगार लोगों की मदद करें। अक्षय के इस ‘दिल से थैंक यू’ मानो अब ट्रेंड बन गया है। बॉलीवुड और आम जनता अब इसे फॉलो कर रही हैं और हाथ में इसी तरह तख्ती लेकर डॉक्टर्स, नर्सेज जैसे देश के रियल हीरोज़ को दिल से थैंक यू कह रहे हैं।
अभिनेता मनीष पॉल ने खुशी से अक्षय कुमार के साथ आगे आए हैं और बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्होंने अक्षय को कॉपी किया है । मनीष ने इस से पहले अपने पूरे स्टाफ को एडवांस पेमेंट दे दिया था ताकि वे इस लॉकडाउन से प्रभावित न हों और अपने काम रुक हुए है तो भी उन्हें परेशानी ना हो । अब हर किसी को धन्यवाद देने के लिए मनीष पॉल इस पहल से वे जो अभी भी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं उनका दिल से आभार व्यक्त कर रहे है ।
देखें हिंदीरश के ताज़ा वीडियो