अक्षय कुमार ने शेयर किया रश्मि रॉकेट का वीडियो, तो तापसी पन्नू ने कसा ये तंज, खिलाड़ी बोले- मजे ले रही है तू

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket Movie) की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ देर पहले फिल्म का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है।

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू एक साथ तीन फिल्में कर चुके हैं। (फोटो- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक दमदार फिल्म के लिए फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला से हाथ मिलाया है। फिल्म का नाम रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket Movie) है और इसकी पहली झलक रिवील की जा चुकी है। शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तापसी की फिल्म का एक प्रोमो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया, जिसके बाद तापसी ने उनपर तंज कसते हुए ट्वीट किया।

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये रॉकेट अपने अगले मिशन के लिए तैयार है और वो ट्रैक पर निकल चुकी है। पेश है रश्मि रॉकेट फिल्म में तापसी पन्नू की झलक।’ तापसी ने अक्षय को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हां, फोर्ब्स के बारे में तो पता नहीं, लेकिन ये रेस तो मैं जीत सकती हूं।’ जिसके बाद अक्षय ने खुद पर बना मीम शेयर करते हुए तापसी से कहा, ‘बहुत मजे ले रही है तू।’

देखिए अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के ट्वीट…

तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट की बात करें तो इसका निर्देशन आकर्ष खुराना करेंगे। रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खांडिया फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में तापसी धावक के किरदार में नजर आएंगी। ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी के अलावा और कौन नजर आएगा फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं। सपोर्टिंग रोल्स में कई चर्चित कलाकार नजर आ सकते हैं।

180 करोड़ रुपये कमा चुकी है मिशन मंगल फिल्म

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और तापसी पन्नू अभी तक तीन फिल्में एक साथ कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म बेबी साल 2015 में रिलीज हुई थी। 2017 में अक्षय और तापसी की जोड़ी नाम शबाना फिल्म में नजर आई थी। उसकी तीसरी फिल्म मिशन मंगल इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई है। अभी तक यह फिल्म करीब 180 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।

‘फोर्ब्स’ लिस्ट में फिर छाए अक्षय कुमार, सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के टॉप 5 एक्टर्स में नाम शामिल

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।