Sooryavanshi Movie: रोहित शेट्टी संग खतरनाक स्टंट कर रहे हैं अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi Movie) की शूटिंग इस समय थाइलैंड में चल रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक खतरनाक स्टंट करते हुए रोहित शेट्टी कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक्शन सीन करते हुए अक्षय कुमार (फोटो- इंस्टाग्राम)

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Movie) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे। इस समय फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में चल रही है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में खिलाड़ी कुमार खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय के थाई फैन ने यह वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

‘सूर्यवंशी’ फिल्म (Sooryavanshi Movie Release Date) का यह खतरनाक स्टंट पटाया में फिल्माया गया है। फिल्म के इस सीन में अक्षय कुमार हेलिकॉप्टर से लटकते हुए बाइक सवार को पकड़ते हुए नजर आएंगे। सीन के रिहर्सल में बाइक सवार कोई और नहीं बल्कि खुद रोहित शेट्टी थे।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…

बॉलीवुड में वैसे भी अक्षय कुमार अपने स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने इस तरह का खतरनाक स्टंट कर साबित कर दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है। गौरतलब है कि ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिंबा) भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म की वजह से इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। अब यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी। बीते बुधवार को सलमान ने खुद ‘सूर्यवंशी’ फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया था।

क्या सच में रोहित शेट्टी और शाहरुख खान के बीच झगड़ा हुआ था?

जब ‘सिंबा’ रणवीर सिंह पर चिल्लाईं सारा अली खान, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।