अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर लगातार विवादित मुद्दे उठ रहे थे। अक्षय (Akshay Kumar) की यह फिल्म कल यानी 3 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही एक बार फिर मेकर्स को एक और झटका मिल है।
दरअसल खंबरे आ रही है की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है.। अचानक किसी देश में फिल्म का बैन होना फिल्मी फैंस के लिये निराश होने वाली न्यूज है. फिल्म क्यों बैन हुई है. इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले भी अक्षय (Akshay Kumar) की यह फिल्म कई मुश्किलों से गुजरी है पहले करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर विरोध जताया. इसके बाद गुर्जर समाज ने भी अपना पक्ष रखा. फिल्म को चारों ओर विवादों में घिरता देख इसके टाइटल में बदलाव कर दिया गया। पहले इस फिल्म का नाम पृथ्वीराज था अब इसका नाम बदल कर “सम्राट पृथ्वीराज” रख दिया गया है।
बता दें की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हिंदुस्तान के वीर योद्धा के जीवन पर अधारीत है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आयेंगे इस फिल्म का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। वहीं मानुषी छिल्लर पर्दे पर संयोगिता का किरदार अदा करती दिखेंगी. फिल्म के जरिये भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य की कहानी को दर्शाया गया है।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: