बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन के ही दिन रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इसी प्रमोशन के बीच अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. #boycottrakshabandhan भी टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा था, और अब हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर की डीपी बदल दी है.
देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है। 🙄 pic.twitter.com/eBkKxvmhid
— राहुल (@rahulpassi) August 2, 2022
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बदली डीपी
दरअसल मंगलवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाने की याचना की थी, जिसके चलते देश का एक जागरूक नागरिक होने के कारण अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी डीपी बदलकर उसकी जगह तिरंगा लगा दिया है. इसके साथ साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि, ‘आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है. गर्व से शान से #harghartiranga लहराने का वक्त आ गया है.’
तेरा झंडा तो ये 🇨🇦 है नाhttps://t.co/fefOmWRs5y
— Shaikh Abdullah (@abd4srk) August 2, 2022
ट्रोलर्स ने जम कर की अक्षय की खिंचाई
बॉयकॉट रक्षाबंधन के बीच डीपी पर तिरंगा लगाने को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. नेटीजंस का यह कहना है कि अक्षय कुमार ने अपनी डीपी फिल्म फ्लॉप होने के डर की वजह से बदली है. एक यूजर ने यह कमेंट करते हुए लिखा कि, “देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी के रिलीज़ से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है”, तो वही और और यूजर ने लिखा, “आप हिंदू परंपराओं के खिलाफ हैं और रक्षा बंधन जैसी फिल्में बना रहे हैं. आपको हिंदू ट्रेडिशन से पैसा चाहिए लेकिन आपको हिंदू परंपराओं से नफरत है.”
This is @KanikaDhillon, writer of @akshaykumar's upcoming movie #RakshaBandhan. pic.twitter.com/79j5JAn6uL
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) August 2, 2022
दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन को बॉयकॉट करने का सबसे बड़ा कारण इस फिल्म की लेखिका कणिका ढिल्लों हैं. कनिका के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिसे देख लोग उन्हें हिंदू विरोधी बता रहे हैं. यही कारण है जिसकी वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।