महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra assembly elections 2019) संपन्न हो चुके हैं। दोनों राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को होगा। महाराष्ट्र में वोटिंग वाले दिन (21 अक्टूबर) तमाम बॉलीवुड सितारों ने वोट डाला और उंगली पर लगी इंक के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर वोट नहीं देने की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हो गए।
ट्विटर पर वोटिंग वाले दिन सुबह से अक्षय कुमार का इंतजार किया जा रहा था कि वह उंगली पर लगी इंक के साथ अपनी सेल्फी शेयर करें। अक्षय वोट डालने नहीं पहुंचे और फिर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। दरअसल अक्षय कनाडा के नागरिक हैं। उनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है। नागरिकता ना होने की वजह से भारत का संविधान उन्हें वोट डालने की इजाजत नहीं देता है।
ट्विटर पर अक्षय कुमार हुए ट्रोल, देखिए ट्वीट्स…
Canadian @akshaykumar showing his inked finger after casting vote. 😐😂 pic.twitter.com/r3OWMdRJ8C
— υzzιє (@imuzzie07) October 21, 2019
Hey @akshaykumar
Go and Vote 😍#MaharashtraAssemblyPolls
— Alok Shinde (@alokshinde) October 21, 2019
Dear @akshaykumar
As of every indian who loves his country you should too go and vote.#MaharashtraAssemblyPolls— Pablo Escobar 🥃🍻🚬 (@SRKianAbhii) October 21, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान भी हुए थे ट्रोल
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भी वोट नहीं देने को लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। चुनाव के बाद जब एक पत्रकार ने उनसे वोट नहीं डालने को लेकर सवाल पूछा, तो वह सवाल को अनसुना कर वहां से निकल गए।
25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है ‘हाउसफुल 4’
अक्षय कुमार के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Release Date) है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडे अहम किरदारों में हैं। फरहाद समजी ने इसका निर्देशन किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। फिल्म की कास्ट इस समय धुआंधार प्रमोशन में बिजी है।
अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार