कोरोना वायरस (Coronavirus)की वजह से धीमी या फिर यह कहे कि बिल्कुल ठप्प पड़ी जिंदगी अब फिर से अपने ट्रैक पर आ रही है। आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अपने काम को लेकर सजग हो गई है और धीरे-धीरे शूटिंग शुरू कर रही है। आप सभी जानते होंगे कि सरकार की तरफ से एक लंबी गाइडलाइन मिली है जिसके तहत ही शूटिंग होगी। ऐसे में बहुत सारे स्टार्स ने शूटिंग करना शुरू कर दिया है। टीवी सीरियल के बहुत सारे सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब सामने आई है कुछ तस्वीरें और वीडियो जिसमें यह साबित होता है कि हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अब धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ अपना रुख कर रही है।
अक्षय कुमार(Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने सोशल अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। यह साफ हो गया है कि यह सभी शूटिंग के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन, सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए। अक्षय कुमार ने तो कोरोना से लड़ने के लिए उपयोग होने वाले मास्क पर ही एक शूटिंग की है जिसके तहत लोगों को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि मास्क लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है। उन्होंने लोगों को यह भी हिदायत दी है कि वह घर से निकल सकते हैं लेकिन, उनकी सुरक्षा उनके हाथों में ही है। बार-बार हाथ धोना और मास्क लगाए रहना अनिवार्य है। इसी के साथ वो यह भी बताते हैं कि सरकार ने अस्पतालों में बहुत सारी सुविधाएं दे रखी है जिसकी वजह से आप हमेशा सुरक्षित महसूस करें।
विद्या बालन ने भी अपने एक एड की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इसका एक छोटा सा वीडियो क्लिप अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। देख सकते हैं कि वह फोटो के लिए पोज दे रही हैं और उनके साथ काम करने वाले लोग मास्क लगाए हुए हैं।
वही अर्जुन कपूर ने भी अपने सोशल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। अर्जुन कपूर भी ऐड की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी तस्वीर लेने वाला फोटोग्राफर, मौजूद कास्ट यहां पीपीइ किट पहनें नजर आ रहे हैं। सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया है और कॉस्टयूम भी पहना है। अर्जुन ने कहा है कि सब कुछ बदल चुका है। 4 महीने बाद शूटिंग पर लौटे हैं। दुनिया ने उन्हें एक नया आर्डर दिया है जिसे वह अपना रहे हैं।
कोरोना वायरस की बात की जाए तो यह अब तक रुका नहीं है। बता दें कि भारत में संक्रमित लोगों की संख्या आंठ लाख तक पहुंच चुकी है और यह धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। यकीनन, आप लोग भी अपना ध्यान रख रहे होंगे और बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल कर रहे होंगे। समय-समय पर हाथ धोना भी आपकी रोजाना की जिंदगी में अनिवार्य हो गया होगा।
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो