अक्षय कुमार क्या फिल्म में करेंगे विंग कमांडर अभिनंदन का किरदार? जानिए क्या है एक्टर का जवाब

अक्षय कुमार जल्द ही केसरी से बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं लेकिन हाल में ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अभिनन्दन पर बनी फिल्म करना चाहेंगे? तो इसपर उनका क्या जवाब था यहां पढ़ें

अक्षय कुमार और अभिनन्दन (इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार जल्द ही अपनी फिल्म केसरी के माध्यम से हम सभी के बीच आ रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सिपाही का किरदार निभाया है| इस फिल्म की कहानी सच पर आधारित घटना से जुड़ी हुई है जहां 21 सिखों ने 10,000 बाहरी लोगों से पंगा लिया था ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी को गुलामी ना झेलनी पड़े| हाल में ही भारत पर पुलवामा आतंकी हमला हुआ| इसके बाद हमारे विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से भारत लाये गए| देशभर में अभिनंदन के वीरता के चर्चे थे कि पाकिस्तान की धरती पर होने के बाद भी उन्होंने भारत माँ का जयकारा लगाया| अब ऐसे में ये ऐसी घटना थी जिसके बारे में पूरा देश जानने को उत्सुक है|

कुछ फिल्म मेकर्स ने पुलवामा और अभिनंदन नाम का टाइटल भी रजिस्टर करा लिया है ताकि वो इस पर फिल्म बना सकें| ऐसे में सवाल ये है कि अगर अभिनन्दन पर फिल्म बनी तो उनका किरदार कौन निभाएगा? सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के नाम पर चर्चा ज़ोरों पर है| हाल में ही हिंदीरश के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने बताया कि अगर उनके पास अभिनंदन पर बन रही फिल्म का ऑफर आएगा तो क्या वो ये फिल्म करेंगे या नहीं?

जब अक्षय कुमार से सवाल किया गया कि यदि पुलवामा आतंकी हमले पर बनने वाली किसी फिल्म का स्क्रिप्ट आपके पास आएगा तो करेंगे? या अभिनन्दन का किरदार करने की इच्छा रखते हैं ? इसपर अक्षय कुमार का कहना था…

जी पता नहीं! अभी तक तो लाया नहीं है कोई | देखिये, अभी जो घटना घटी है उसपर स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट बनाने में बहुत वक़्त लग जाएगा| तो अभी तक फिलहाल कोई आया नहीं है|

इसके बाद जब पूछा गया कि अगर कोई आएगा तो क्या वो ये किरदार करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा…

हां! जरूर, मैं ये किरदार करना चाहूंगा|

अब अक्षय कुमार ने तो अपनी तरफ से हाँ कर दी है ऐसे में देखना ये होगा कि क्या कोई फिल्ममेकर उनके पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर जाता है या नहीं?

अभिनन्दन के बारे में बात करें तो 27 फ़रवरी को पाकिस्तानी प्लेन्स को अपनी सीमा से खदेड़ते हुए वो पाकिस्तान में जा गिरे| जिसके बाद वहां के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया| उनके ऊपर पत्थर से प्रहार किया गया| मौका देखते हुए उन्होंने अपने जेब से जरुरी कागज़ात निकाल के निगल लिए| पाकितान की फ़ौज ने जब उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि वो अपने नाम, काम और देश से ज्यादा कुछ नहीं बता सकते| उधर अभिनंदन पाकिस्तान में थे और इधर पूरा भारत उनके देश लौटने का इंतज़ार कर रहा था| बाद में पाकिस्तान ने शांति सूचक के तौर पर उन्हें भारत लौटा दिया|

यहां देखिए अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट खौफनाक वीडियो…

 

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।