Akshay Kumar: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से माहौल पूरा खराब चल रहा हैं। वायरस लोगों को अपनी चपेट में ना ले सके इसकी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। देश में इस समय लॉकडाउन जारी किया गया है जिसकी वजह से सारे इंडस्ट्री बंद पड़ी हैं। इस लॉकडाउन का असर बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले डेढ़ महीने से सभी सिनेमाहाल, मॉल बंद है। यहाँ तक की फिल्मों की शूटिंग तक रोक दी गई हैं। जिसकी वजह से आने वाली सभी फिल्मों की रिलीज डेट रद्द कर दी गई है। अब ऐसे में कई मेकर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने का मन बना रहे हैं।
अब हालही में ऐसी खबर आरही है की अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी सिनेमाहॉल के बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। बता दे, मिड डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स और डायरेक्टर राघव लॉरेंस एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म रिलीज के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 22 मई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम अभी बचा हुआ है। इसमें एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स शामिल हैं। फिल्म की पूरी यूनिट फिलहाल अपने घर से काम कर रही हैं तो इसमें ज्यादा वक्त लग रहा है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अक्षय कुमार नहीं चाहते हैं कि किसी का भी नुकसान हो। हालांकि, उन्हें इस बात की भी चिंता है कि फिल्म छोटे शहर तक भी पहुंचे। ऐसे में जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बात चल रही है उसकी पहुंच वर्ल्ड वाइड है।आपको बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं। ये फिल्म सलमान खान की फिल्म राधे के साथ क्लैश करने वाली थी। वही अक्षय कुमार इस फिल्म में ट्रांसजेडर के किरदार में नजर आने वाले है। वही किआरा अडवाणी भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। आपको बता दे, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी भी मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी डेट टाल दी गई है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: