Akshya Kumar ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कही बड़ी बात, हाथ जोड़ कर शिक्षा मंत्री से की ये अपील

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshya Kumar) की फिल्म का सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच अक्षय ने एजुकेशन मिनिस्टर से भारतीय राजाओं के इतिहास में नजर डालने कि अपील करते हुए अपनी बात साझा की है।

  |     |     |     |   Updated 
Akshya Kumar ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कही बड़ी बात, हाथ जोड़ कर शिक्षा मंत्री से की ये अपील
अक्षय कुमार (फोटो: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshya Kumar) की फिल्म का सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच अक्षय ने एजुकेशन मिनिस्टर से भारतीय राजाओं के इतिहास में नजर डालने कि अपील करते हुए अपनी बात साझा की है।

अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कई विवादों से भी घिरी हैं। हालांकि ऐसे में एक बार फिर अभिनेता ने कुछ ऐसा बोल दिया की देखते ही देखते वे सुर्ख़ियों में आ गए। अक्षय ने हाथ जोड़ कर एजुकेशन मिनिस्टर से इतिहास के पन्नों पे नजर डालने की बात कही है। बता दें, अभिनेता ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बात कही और इतिहास के पन्नों में भारतीय राजाओं के बारे में जानकारी बढ़ाने की अपील करते हुए कई बातें भी साझा कीं।

सम्राट पृथ्वीराज पोस्टर

शिक्षा मंत्री से अपील :

अक्षय (Akshya Kumar) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से ‘पृथ्वी राज’ और मेवाड़ के राजा ‘महाराणा प्रताप’ जैसे भारतीय राजाओं से संबंधित कहानियों को इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, किसी ने भी हमारी इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। हमारे बच्चों ने उनके बारें में नहीं पढ़ा है। मैं हाथ जोड़ के शिक्षा मंत्री से गुजारिश करता हूँ कि इस मामले में नजर डाले।

भारतीय राजाओं के बारे में भी पढ़ाये :

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें मुगलों के बारे में नहीं पढ़ना चाहिए… लेकिन इसे संतुलित करें (भारतीय राजाओं के बारे में भी पढ़ाएं), वे भी महान थे। जब डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बारे में बता रहे थे तब मैं हैरान रह गया और पूछा कि क्या वाकई ये सारी बातें सत्य हैं? कहीं काल्पनिक तो नहीं है, अक्षय ने बताया कि चंद्रप्रकाश ने 18 सालों तक इसके बारे में जानकारी हासिल की तब जाकर इस फिल्म को बनाने का फैसला किया।

इस विवाद में घिरी फिल्म :

गौरतलब हैं कि, इस फिल्म के टाइटल को लेकर हाल ही में करणी सेना द्वारा विवाद सामने आया था। करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर टाइटल नहीं बदला जाता हैं तो फिल्म राजस्थान में रिलीज़ नहीं होने देंगे। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने 27 मई को इसका नाम ‘पृथ्वीराज’ से बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया था।

ये हैं मुख्य भूमिका में:

बता दें, यह फिल्म 12वीं सदी के राजपूत राजा ‘पृथ्वीराज चौहान’ के जीवन पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपनी पहली हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही। वे राजकुमारी संयोगिता के किरदार में फिल्म में नजर आएंगी।
और संजय दत्त , गायक सोनू सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

नियॉन शॉर्ट ड्रेस में Ananya Pandey का बोल्द अंदाज, सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट कर शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply