सलमान खान के साथ ‘इंशाअल्लाह’ में रोमांस को लेकर ट्रोल हो रहीं आलिया भट्ट, ट्रोलर्स को इस तरह दिखाया आईना

एक्ट्रेस आलिया भट्ट सभी अलोचनों का जवाब देते हुए कहा कि  इसको लेकर मेरे पास अभी तक कोई अलोचना नहीं आई है, बल्कि मुझे इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट मिली है। इस तरह की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब ( फोटो साभार- वायरल भयानी/मानव मंगलानी)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आने वाली हैं। जहां कुछ लोग सलमान और आलिया को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तो वहीं, कुछ लोग दोनों के साथ रोमांस करने और स्क्रीन पर नजर आने को लेकर उनकी अलोचना कर रहे हैं।साथ ही दोनों के एज गैप को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।  इन सभी बातों का जवाब देती हुई अब आलिया भट्ट  हाल ही में नजर आईं हैं।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपनी बात रखी।  एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सभी अलोचनों का जवाब देते हुए कहा कि  इसको लेकर मेरे पास अभी तक कोई ऐसी अलोचना नहीं आई है, बल्कि मुझे इस फिल्म को  लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इस तरह की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और साथ ही मुझे लगता है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली को भी इससे फर्क नहीं पड़ता होगा। मेरा यह मानना है कि  संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने हमें कई अच्छी फिल्में दी हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें हम सभी बहुत पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि हमें उनके विजन पर भरोसा करना चाहिए।

आलिया इंशाअल्लाह का एक हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनकी खुशी उनके ट्वीट्स में साफ झलकती है।  इसके साथ ही उन्होंने कुछ वक्त पहले कहा था कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम करना एक तरीके से मैजिकल चीज की तरह है। वहीं, आपको बताते चलें कि इस वक्त आलिया भट्ट अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उनकी और वरुण धवन की जोड़ी धमाल मचा रही है। इसके साथ ही आलिया भट्ट फिल्म ‘कलंक’ के बाद  रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इतना ही नहीं वो जल्द ही राम चरण के साथ एस एस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर में दिखेंगी।

यहां देखिए आलिया भट्ट से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।