आलिया भट्ट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया गाना चोरी का आरोप, इस म्यूजिक वीडियो पर उठ रहे सवाल

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का 'प्राडा' सॉन्ग (Prada Song) हर ओर धूम मचा रहा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) ने गाना चोरी का आरोप लगाते हुए आलिया और बॉलीवुड पर तंज कसा है।

  |     |     |     |   Published 
आलिया भट्ट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया गाना चोरी का आरोप, इस म्यूजिक वीडियो पर उठ रहे सवाल
आलिया भट्ट ने 'प्राडा' सॉन्ग से म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘प्राडा’ सॉन्ग (Prada Song) से म्यूजिक वीडियो की दुनिया में कदम रखा है। उनके इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) ने एक खबर को ट्वीट करते हुए आलिया और बॉलीवुड पर इस गाने को चोरी करने को लेकर तंज कसा है।

मेहविश हयात ने ट्वीट किया, ‘मुझे ये अजीब लगा। एक ओर बॉलीवुड हर मौके पर पाकिस्तान का अपमान करता है, वहीं दूसरी ओर वो लगातार हमारे गाने हमारी जानकारी के बगैर चुरा रहे हैं। उनके लिए कॉपीराइट वॉयलेशन और रॉयल्टी पेमेंट के कुछ मायने नहीं हैं।’

मेहविश हयात ने यह ट्वीट किया है…

गौरतलब है कि मेहविश हयात ने जिस खबर को शेयर किया है, उसमें आलिया भट्ट के ‘प्राडा’ सॉन्ग को पाकिस्तानी बैंड ‘वाइटल साइंज़’ के गाने ‘गोरे रंग का जमाना’ का कॉपी बताया गया है। बैंड के मेंबर रिजवानुल हक ने बताया कि इस गाने को शोएब मंसूर ने लिखा था। गाने के रिलीज के समय यह लिरिक्स को लेकर काफी विवादों में भी रहा था। पाकिस्तानी अवाम ने इस गाने को काफी पसंद किया था।

देखिए ‘वाइटल साइंज़’ का गाना ‘गोरे रंग का जमाना’…

हाल ही में इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। शाहरुख खान इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं, लिहाजा उन्होंने ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। मेहविश हयात ने इसको लेकर शाहरुख पर तंज कसा था। मेहविश ने इसे एंटी-पाकिस्तान प्रोजेक्ट बताया था। बताते चलें कि आलिया भट्ट के ‘प्राडा’ सॉन्ग को ‘लैम्बर्गिनी’ फेम दूरबीन और श्रेया शर्मा ने गाया है। दूरबीन ने इस गाने को लिखा है और संगीत तैयार किया है।

अयान मुखर्जी के साथ अपने स्कूल पहुंचीं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने किया ये काम

देखिए आलिया भट्ट का ‘प्राडा’ सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply