रणबीर कपूर के साथ शादी के सवालों से परेशान हुई आलिया भट्ट, बताया- इस दिन करेंगी एक्टर से मैरिज

आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में कहा कि वह शादी के लिए अभी बहुत छोटी हैं। सही वक्त आने पर वह शादी करेंगी। आलिया कहा कि वह अभी रिलेशनशिप में ही रहकर बहुत खुश हैं। अभी उन्होंने अपने काम से शादी की है।

रणबीर कपूर औरआलिया भट्ट। (साभारः इंस्टाग्राम)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के नए कपल के तौर पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वेलेंटाइन डे वाले दिन दोनों का फोटो डिनर डेट का फोटो भी सामने आया था जोकि इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुआ। उनके फैंस भी दोनों की शादी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही के एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने शादी को अफवाहों को लेकर कई बातें कहीं।

आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि हर समय लोग इस बात की चर्चा क्यों करते हैं। उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि मेरे लिए यह एक सिंपल सवाल है और मेरा वही उत्तर है। अगर मैं इस समय शादी नहीं करूं? यही मैं कहूंगी। मैं एक रिलेशनशिप में बहुत खुश हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अभी ही शादी के बंधन में बंध जाऊं। ‘

जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि वह कब शादी करेंगी तो उन्होंने कहा,’ शादी के लिए मैं अभी बहुत छोटी हूं। जब मुझे महसूस होगा कि एक मजबूत बंधन में होने की जरूरत है, तो हम शादी करेंगे। लेकिन अभी, मैंने अपने काम से शादी की है और मेरी रिलेशनशिप भी अच्छी चल रही है।’

गल्ली बॉय प्रीमियर के दौरान हुईं बहस

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच फिल्म ‘गल्ली बॉय’ के प्रीमियर देखने के बाद जब बाहर निकले तो दोनों नोंक-झोंक करते बाहर निकले और उनकी इस बहस खूब चर्चे बटोरे लेकिन यह किस मुद्दे को लेकर हुई नहीं पता चला। इसके बाद दोनों वेलेंटाइन डे वाले दिन एक प्राइवेट डिनर पर गए, जिसकी तस्वीर रणबीर कपूर के शेफ ने शेयर की।

इन फिल्मों में दिखाई देंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

आलिया भट्ट फिल्म ‘गल्ली बॉय‘ की सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं। इस फिल्म में जोया अख्तर ने उन्हें रणवीर सिंह के अपॉजिट रोल दिया था। आलिया भट्ट फिल्म ‘कलंक’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘सड़क 2’ और ‘तख्त’ में दिखाई देंगी। वहीं रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म संजू में दिखाई दिए थे और वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ में दिखाई देंगे।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।