24 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और उनकी फिल्म योर्स ट्रली को लेकर काफी तारीफ की। साथ ही इस फिल्म के निर्देशक संजय नाग को अपनी मां को इस फिल्म में लेने के लिए शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंने इस दौरान फिल्म से जुड़ी कई बातें भी खुलकर सबके सामने इस महोत्सव में रखीं। इस इवेंट में उनके साथ डायरेक्टर महेश भट्ट भी मौजूद थे।
अपनी मां सोनी राजदान की फिल्म ‘योर्स ट्रली’ को देखने के अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि वह ‘अकेलापन’ जैसे विषय पर आधारित फिल्म को देखने के बाद हैरान व निस्तब्ध रह गईं। आलिया ने यहां 24वें कोलाकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं इस फिल्म में मेरी मां को लेने के लिए संजय (नाग-निर्देशक) का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि अलग-अलग तरह की कहानियों को दिखाया जाना जरूरी है। अकेलापन एक संवेदनशील विषय है जिसे हल्के तरीके से लिया जाता रहा है, जो हम सबकी जिंदगी में मौजूद है। जिस तरह से मेरी मां ने किरदार निभाया है, उसे देखकर मैं पूरी तरह से अवाक रह गई।’
देखें आलिया की तस्वीर…
ऐसी है सोनी राजदान की कहानी…
सोनी राजदान का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को बर्मिघम (यूके) में हुआ था। इनकी शिक्षा और फिल्मी करियर की शुरुआत भी वहीं से हुई। जॉन फ्लावर के साथ अंग्रेजी थियेटर में शुरू कीं। भारत में उनका आना-जाना लगा रहता था लेकिन इसी बीच जब उन्होंने 1986 में दूरदर्शन के सीरीयल ‘बुनियाद’ में काम किया। इसमें काम करने के बाद उनको और भी सीरीयल में काम करने का मौका मिला। देखते ही देखते ब्रिटिश गर्ल भारतीय सिनेमा में अपना स्थान बना लीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी और महेश की मुलाकात काफी पहले हो गई थी। सोनी राजदान के भारत आने का कारण भी महेश भट्ट हैं।
देखें इवेंट की कुछ तस्वीरें…
बेहतरीन तरीके से आलिया ने रखी अपनी बात…
फिल्म की कहानी एक 57 वर्षीय कामकाजी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, इस किरदार को सोनी राजदान ने निभाया है। अहाना कुमरा, पंकज त्रिपाठी और महेश भट्ट भी फिल्म का हिस्सा हैं।
आलिया ने बांधे तारीफों के पुल…