आलिया भट्ट के लिए बेहद खास हैं बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर, रिलेशनशिप पर बोलीं एक्ट्रेस- नजर ना लगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान स्टेज पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से अपने प्यार का इजहार किया था। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'मैं इस समय बादलों और सितारों पर चल रही हूं। नजर ना लगे।'

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए साल 2018 बहुत शानदार रहा। एक तरफ रणबीर की फिल्म ‘संजू’ ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले, तो ‘राजी’ फिल्म में आलिया ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की।

आलिया भट्ट का पहले भी कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ चुका है। रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में होने और पिछले रिलेशनशिप में फर्क होने के सवाल पर आलिया ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं, ये रिलेशनशिप नहीं है, ये फ्रेंडशिप है। मैं ये पूरी सच्चाई और ईमानदारी से कह रही हूं। ये बेहद खूबसूरत है।’

आलिया भट्ट ने आगे कहा, ‘मैं इस समय सितारों और बादलों पर चल रही हूं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि हम दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी जी रहे हैं। वो (रणबीर) लगातार शूटिंग कर रहे हैं और मैं भी। ये वो सिचुएशन नहीं है कि आप हमें हर जगह साथ देख रहे हों। किसी आरामदायक रिलेशनशिप के लिए ये बहुत जरूरी है। नजर ना लगे।’

बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Movie Release Date) अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं और करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। इसी साल शिवरात्रि पर प्रयागराज में फिल्म का लोगो रिलीज इवेंट भी काफी सुर्खियों में रहा था।

जानिए ‘ब्रह्मास्त्र’  में मौनी रॉय को कैसे मिला विलेन का किरदार?

वीडियो में देखिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर क्यों भड़कीं कंगना रनौत?

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।