ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लूए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया के लोगों को कोई भी वीजा नहीं दिया जाए। सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने यह पत्र पाकिस्तान द्वारा उनके देश में भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर बैन लगाने के बाद 26 फरवरी को लिखा गया है।
पत्र में कहा गया,’संपूर्ण फिल्म और मीडिया बंधुत्व के आधार पर पाकिस्तान कलाकारों, फिल्म एसोसिएशन, मीडिया पर्सन को किसी भी तरह का वीजा नहीं देने की मांग करता है।’ एकता और बंधुत्व को दिखाते हुए एसोसिएशन ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सरकार इस पर सख्त एक्शन ले और आतंकवादियों को फंडिंग करने वाले पाकिस्तान जैसे देश पर प्रतिबंध लगाए।
पाकिस्तानी कटेंट पर लगे बैन
एसोसिएशन ने कहा कि आतंकवादियों को शरण देने पाकिस्तान के साथ लड़ने में पूरे देश के सवा सौ करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। इसके अलावा किसी भी भारतीय मूवी और कंटेंट को पाकिस्तान में रिलीज न किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हिम्मत भरे काम के लिए पूरा देश वायु सेना और भारत सरकार पर पर गर्व करता है।
यहां देखिए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का लेटर
All India Cine Workers Assn in a letter to PM Modi in regards with Pakistan's ban on release of Indian Movie or content in Pak:AICWA on behalf of entire film&media fraternity would demand complete shut down on issuing any Visa to Pakistani actors,Film Association&Media Fraternity pic.twitter.com/Yo5BJ07w5q
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर लगाया प्रतिबंध
एसोसिएशन ने लिखा,’हम उम्मीद करते हैं कि विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सवा सौ करोड़ लोगों की इस प्रार्थना को स्वीकार करें। नये भारत के लिए राष्ट्र पहले है।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पहले ही पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों और भारतीय कंटेंट को पूरी तरह से निरस्त कर दिया और पाकिस्तान में बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया।
भारत ने किया एयर स्ट्राइक
फवाद चौधरी ने पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी को भी निर्देश दिया है कि भारतीय विज्ञापनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। आपको बता दें कि मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था, जिसमें सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने इस स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकवादियों को ढेर किया है।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…