एफम सुनने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं। अब आप को एफएम पर न्यूज सुनने के लिए आकाशवाणी यानि एफएम गोल्ड, विविध भारती या एफएम रैंम्बो पर ट्यून करने की जरुरत नहीं होगी। अब आप प्राइवेट चैनलों पर भी न्यूज सुन सकेंगे। प्राइवेट एफएम चैनलों की काफी समय से चल रही मांग को केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार ने देश के सभी प्राइवेट एफएम चैनलों को समाचार प्रसारण करने के लिए 31 मई तक निशुल्क सुविधा दी है।
प्राइवेट एफएम को मिली इसी सुविधा के बाद वह आकाशवाणी से प्रसारित होने वाली खबरों को उसी रूप में हिंदी या अंग्रेजी में प्रसारित कर सकेंगे। प्राइवेट एफएम चैनलों को न्यूज में कांट-छांट या बदलवा नहीं करना होगा। केंद्र सरकार ने प्राइवेट एफएम चैनलों के लिए न्यूज प्रसारित करने के लिए कुछ नीतियां भी बनाई हैं। प्राइवेट एफएम चैनल आकाशवाणी की न्यूज के अलावा कोई अन्य न्यूज को प्रसारित नहीं कर सकेंगे।
Delighted to launch the sharing of @airnewsalerts bulletins with Private FM Channels.
Awareness is empowerment and the broadcast of @airnewsalerts news bulletins by Private FM Channels is a wonderful public-private collaboration aimed at informing, educating & empowering people. pic.twitter.com/LT92NwPUfM
— Chowkidar Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 8, 2019
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक कार्यक्रम में इसका ऐलान करते हुए कहा कि प्राइवेट एफएम चैनलों और आकाशवाणी के सहयोगात्मक प्रयासों से देश के नागरिक जागरूक, शिक्षित और सशक्त होंगे। सरकार की प्राथमिकता जनता में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक एक सशक्त नागरिक होता है।
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, “जो निजी एफएम प्रसारणकर्ता समाचार बुलेटिन सुनाना चाहते हैं वे ‘न्यूज सर्विस डिवीजन: ऑल इंडिया रेडियो’ की वेबसाइट ‘न्यूजऑनएयर डॉट कॉम’ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रसार भारती के सीईओ शशिशेखर वेम्पती ने बताया कि करीब 100 एफएम चैनल्स ने आज आकाशवाणी न्यूज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश ने टीवी पर दिए एक संदेश में इस उपक्रम को महत्वपूर्ण बताया। एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया ने प्रसार ने निजी रेडियो प्रसारणकर्ताओं की लंबे समय से लंबित मांग पूरी करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया
यहां देखिए टॉप 5 भोजपुरी खबरों का वीडियो…
यहां देखिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तस्वीरें….