आलोक नाथ को फिर मी टू मूवमेंट की झेलनी पड़ी मार, फिल्म ‘मैं भी’ को नहीं मिल पा रहे हैं डिस्ट्रिब्यूटर

प्रोड्यूसर इमरान खान ने कहा कि पिछले साल जुलाई महीने में ही फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया गया था। यह बात आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण के आरोप और बैन से पहले की है।

आलोक नाथ की फिल्म मैं भी को नहीं मिल रहे डिस्ट्रिब्यूटर ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मी टू मूवमेंट के बाद तो एक्टर आलोक नाथ की मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने का असर अब उनकी फिल्म मैं भी पर देखने को मिल रहा है। इन आरोपों के बाद से फिल्म को कोई डिस्ट्रिब्यूटर नहीं मिल रहा है। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर इमरान खान ने किया। प्रोड्यूसर का कहना है कि एक्टर अलोक नाथ पर लगे आरोपों के बाद फिल्म को कोई डिस्ट्रिब्यूटर नहीं मिल पा रहा है, जबकि फिल्म की शूटिंग जुलाई में ही खत्म हो गई थी।

एक इंटरव्यू में फिल्म मैं भी के प्रोड्यूसर इमरान खान ने कहा कि पिछले साल जुलाई महीने में ही फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया गया था। यह बात आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण के आरोप और बैन से पहले की है। मैं फरवरी से फिल्म रिलीज करने की कोशिश कर रहा हूं। एक साल पहले जब मैंने एक्टर को कास्ट किया तो हालात दूसरे थे। फिल्म को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स से जब मैंने कॉन्टेक्ट किया तो इसके लिए कोई भी तैयारी नहीं है। ये मेरे जैसे फिल्म प्रोड्यूसर के साथ अन्याय है। इसके साथ ही इमरान ने कहा कि दे दे प्यार दे के विवाद के कारण फिल्म की रिलीज की संभावनाएं और भी खराब हो गईं, जिसमें  आलोक नाथ भी नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि आलोक नाथ के फिल्म दे दे प्यार दे में होने की वजह से अजय देवगन और मेकर्स पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे। इस मामले में तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन को आड़े हाथ लिया था। बाद में इस मामले को लेकर अजय देवगन ने सफाई भी दी थी।

यहां देखिए आलोक नाथ  से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।