विंटा नंदा (Vinta Nanda) यौन उत्पीड़न केस पर आलोकनाथ (Alok Nath) को इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन (IFTDA) की ओर से नोटिस मिला था। इस पर आलोकनाथ की ओर से केस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है। आलोकनाथ की ओर से भेजे गए नोटिस में साफ लिखा है कि वह इस संस्थान को जवाब नहीं देना चाहते। IFTDA को एक प्रकार से आलोकनाथ ने खारिज कर दिया है। हालांकि इसको लेकर इनकी ओर से कारण भी बताए गए हैं। जिसमें लिखा है कि वह आखिर क्यों विंटा नंदा के केस पर जवाब नहीं दे रहे हैं। वैसे यौन शोषण के केस को लेकर अन्य आरोपियों पर भी IFTDA की ओर से नोटिस भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, आलोकनाथ की ओर से कहा गया है कि वह IFTDA को जवाब नहीं देंगे। इसके साथ ही लिखा कि इस मामले को लेकर वे कोर्ट-पुलिस को जवाब देंगे। जवाब ना देने की सफाई में आगे कहा कि इस केस को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। केवल सोशल मीडिया और अभियान को आधार मानकर किसी को सही और गलत करार नहीं दिया जा सकता। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन को मिले जवाब के बाद देखना है कि संस्था आगे कौन सा कदम उठाती है। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन के नोटिस पर बाकि आरोपी कलाकारों के जवाब का भी इंतजार किया जा रहा है।
इन संस्थानों से भी नोटिस
विंटा नंदा केस सामने आने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयी (Federation of Western India Cine Employees) ने यौन शोषण के आरोपी कलाकारों पर ठोस कदम उठाया। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। आलोकनाथ के अलावा नाना पाटेकर और विकास बहल को नोटिस भेजा था। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही महिला कलाकारों को इसका पालन करने के लिए भी कहा गया है। हालांकि इससे पहले भी फिल्म के अन्य संस्थान (CINTAA and NCW) ने महिला कलाकारों के लिए ठोस कदम उठाए और नोटिस भेजे।
साजिद खान को IFTDA का नोटिस
इस दौरान साजिद खान बुरी तरह फंसे हैं। रविवार को IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन) की ओर से नोटिस भेजा गया। इस नोटिस पर जवाब मांगा गया है। नोटिस में लिखा है कि राहेल व्हाइट, सिमरन सूरी और करिश्मा उपाध्याय ने यौन उत्पीड़न के निदेशक साजिद खान पर आरोप लगाया है। इस बात को लेकर साजिद खान से सफाई मांगी गई है। हालांकि इस फिल्म से नाना पाटेकर को भी हटाया गया है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस फिल्म के लिए नया डायरेक्टर मिल गया है। अब इसकी शूटिंग कब चालू होगी ये तय नहीं हुआ है।
Thanks a million @GChintamani . This shall remain a very proud possession. QSQT was the movie which also boosted my carrier. Thanks again pic.twitter.com/OWDdn3kDjX
— Alok Nath (@aloknath) November 24, 2016