#MeToo: आलोक नाथ को जमानत मिलने पर विनता नंदा ने कहा- क्या आरोपी सच और हम लोग झूठ बोल रहे हैं?

यौन शोषण को लेकर चलाए गए 'मी टू' (MeToo) अभियान के तहत विनता नंदा (Vinta Nanda) ने आलोक नाथ (Alok Nath) पर रेप का आरोप लगाया था। आरोपी अभिनेता को मंगलवार को मुंबई सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।

  |     |     |     |   Published 
#MeToo: आलोक नाथ को जमानत मिलने पर विनता नंदा ने कहा- क्या आरोपी सच और हम लोग झूठ बोल रहे हैं?
ओशिवारा पुलिस थाने में आलोक नाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज है।

पिछले साल ‘मी टू’ (MeToo) अभियान के दौरान स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर विनता नंदा (Vinta Nanda) ने अभिनेता आलोक नाथ (Alok Nath) पर बलात्कार का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ केस दर्ज किया। दो दिन पहले मुंबई सेशन कोर्ट से आरोपी अभिनेता को अग्रिम जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद आलोक नाथ ने कहा, ‘मेरे खिलाफ झूठे दावों पर केस दर्ज हुआ था। विनता ने इकतरफा प्यार में बदला लेने की नीयत से मेरे ऊपर आरोप लगाए थे।’

आलोक नाथ (Alok Nath) को जमानत मिलने के बाद विनता नंदा (Vinta Nanda) ने कहा, ‘अदालत ने आलोक नाथ को सशर्त जमानत दी है। मैं अदालत के आदेश का सम्मान करती हूं क्योंकि मैं न्यायिक व्यवस्था में विश्वास करती हूं। मुझे यकीन था कि सभी आरोपियों की तरह आलोक नाथ भी खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताएंगे। उन्होंने अपनी अर्जी में अदालत के सामने मुझे बदनाम करने की कोशिश की और कोर्ट को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाई।’

‘मैं इस लड़ाई को अकेले लड़ रही हूं’

विनता नंदा (Vinta Nanda) ने कहा, वो लोग जो मुझे जानते हैं और जो आलोक नाथ को जानते हैं, वह हकीकत से वाकिफ हैं। संसार में कोई नहीं है जो सच्चाई को बदल सके। मैं इस लड़ाई को अकेले लड़ रही हूं लेकिन मेरा परिवार, मेरे दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सच जानते हैं। CINTAA ने मेरे ही नहीं बल्कि अन्य पीड़ित महिलाओं के आरोपों के बाद आलोक नाथ को निलंबित कर दिया। क्या संध्या मृदुल, नवनीत निशान, दीपिका अमीन और हिमानी शिवपुरी जी, हम सब झूठे हैं और सिर्फ आलोक नाथ ही सच बोल रहे हैं?

‘Me Too कैंपेन ने मुझे हिम्मत दी’

विनता नंदा (Vinta Nanda) ने आगे कहा, ‘Me Too कैंपेन ने मुझे बाहर आकर सच बोलने की हिम्मत दी, लेकिन मेरे साथ क्या हुआ। काम में व्यस्त रहने की वजह से मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं जो हर वक्त मेरे साथ खड़े हैं। सच मेरी ओर है और मुझे यकीन है कि मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा।’ बताते चलें कि विनता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कराया था। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 1998 में पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर अभिनेता ने उनके साथ रेप किया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें ये वीडियो…

आलोक नाथ पर लगे आरोप के बाद CINTAA का बयान…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply