भारतीय फैंस पर अब हिप-हॉप स्टाइल का खुमार चढ़ना शुरू हो गया है। हिप-हॉप इन दिनों काफी चर्चा में भी है। बीते साल फिल्म ‘Gully Boy’ ने अपने गानों से देश के सभी रैपर्स का हौसला बढ़ा दिया। इस फिल्म के बाद बहुत सारे सिंगर अब सामने आ रहे हैं। Gully Boy ने हिप-हॉप स्टाइल को व्यापक रूप से पहचाना दिलाई। वहीँ अब नागपुर के 20 वर्षीय कलाकार ज्वान (Zwann) और अमाल मल्लिक (Amaal Mallik) का न्यू रिलीज सॉन्ग ‘जंग (Jung)’ आपके दिलों की धड़कन को बढ़ाने के लिए तैयार है।
ज्वान (Zwann) और टोरंटो के इंटरनेशनल रैपर रामरिडिज (Ramriddlz) पर फिल्माए गए इस गाने का म्यूजिक अमाल मल्लिक ने तैयार किया है। अमान मल्लिक हमेशा दिलों को छू लेने वाली धुनों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उनका जादू देखने को मिल रहा है। नए गाने ‘जंग’ में आपको एक करिश्माई, ऊर्जा, उत्साहित करने वाला ट्रैक सुनने को मिलेगा। जो खुद की सच्चाई जानने के बारे में बात करता है। ये गाना अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ने की बात करता है।
गाने के रिलीज के मौके पर मीडिया से बात करते हुए अमाल मल्लिक ने कहा कि ‘जंग’ के मामले में ज्वान बहुत स्पष्ट था, वह जानता था कि वह क्या चाहता है और इस जंग में विश्वास करता है क्योंकि हर किसी के पास स्वयं से एक जंग जारी है। वहीँ गाने को लेकर गाने के सिंगर रैपर ज्वान ने कहा जब मैंने एक भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रहा था, तो मैंने कुछ पंक्तियों को लिखा था। एक रात, शिव माहेश्वरी (निर्माता) ने मुझे यह कहने के लिए कॉल किया कि अमान इस गीत को बनाना चाहते हैं। मैं कॉल से खुश था और तुरंत उसे ये पंक्तियां भेजीं, जो उसे तुरंत पसंद आ गईं।
यह गाना अमाल मल्लिक द्वारा ही निर्मित है। इसे 5 मार्च, 2020 को ज़्वान के म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। वहीं गाने के रिलीज के बाद ही मात्र कुछ ही घंटों में अब तक इसे 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।