अमर सिंह के निधन से काफी दुखी हैं अमिताभ बच्चन, सिर झुका कर दी श्रद्धांजलि! शेयर की तस्वीर

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अमर सिंह के निधन से काफी दुःख हुआ है।

अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की तस्वीर

राज्य सभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अमर सिंह बीते लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे। पिछले 6 महीनों से वह सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे। अचानक ही उनके निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया। उनके करीबी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अमर सिंह के निधन से काफी दुःख हुआ है।

अमर सिंह के करीबी रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने किसी तरह का कोई कैप्शन नहीं दिया है लेकिन सभी यूजर्स को लग रहा है अमिताभ का सिर झुकाए हुए ये पोस्ट अमर सिंह के लिए ही है।

वहीं अमिताभ के इस पोस्ट पर यूजर्स ने काफी रिएक्शन भी दिए हैं। उनके फोटो शेयर करने के बाद से कमेंट में यूजर्स कह रहे हैं कि अमिताभ को इस पर कुछ बोलना चाहिए। कई सारे यूजर्स अमिताभ की इस पोस्ट के नीचे अमर सिंह को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।

जया बच्चन को राजनीति में लाने का काम अमर सिंह ने ही किया था लेकिन पार्टी से निष्कासन के समय बच्चन परिवार से इनकी दूरियां बढ़ गईं। अमिताभ और अमर सिंह को लेकर यही भी कहा जाता है कि एक समय अमिताभ बच्चन के बुरे वक्त में अमर सिंह ने उनका साथ खूब निभाया था।

तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, कहा- उस पर भरोसा नहीं, बॉलीवुड से भी ज्यादा खराब है

हिंदी रश का ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.