बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई उम्मीदवारों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए स्टार्स को बुलाया था। इनमें से औरंगाबाद जिले की ओबरा सीट के लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार डॉक्टर प्रकाश चंद्रा (Prakash Chandra) ने भी एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को प्रचार करने के लिए बुलाया। अमीषा के आने से भारी भीड़ इकट्ठी हुई। लेकिन अब चुनाव प्रचार करने के बाद मुंबई वापस आईं अमीषा ने LJP नेता पर कई बड़े आरोप लगाए हैं।
अमीषा पटेल ने LJP नेता डॉक्टर प्रकाश चंद्रा पर बिहार पहुंचने के बाद जबरन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। अमीषा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जहां चुनाव प्रचार होना है वह जगह पटना के नजदीक है लेकिन ओबरा वहां से काफी दूर था। उन्होंने कहा कि शाम को उन्हें मुंबई लौटना था लेकिन डॉक्टर चंद्रा ने धमकाते हुए उनसे जबरन चुनाव प्रचार कराया।
अमीषा ने आगे कहा ‘मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। जब मैंने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें इसी गांव में अकेला छोड़कर चले जाएंगे।’
अमीषा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाश चंद्रा ने उनसे जबरन भीड़ के बीच जाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा रेप भी हो सकता था।’
फरीदाबाद निकिता मर्डर: निकिता की हत्या पर भड़कीं कंगना रनौत! सरकार से की अवॉर्ड देने की मांग