झारखंड के इन नक्सली इलाकों में होगी फिल्म ‘राहगीर’ की शूटिंग, निर्माता अमित अग्रवाल ने यूं जताई खुशी

आदिल हुसैन, तिलोत्मा शोम और नीरज काबी की अभिनीत फिल्म 'राहगीर' जल्द ही बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग झारखंड के नेतरहाट और रांची के आसपास के ऐसे इलाकों में की गई है।

  |     |     |     |   Updated 
झारखंड के इन नक्सली इलाकों में होगी फिल्म ‘राहगीर’ की शूटिंग, निर्माता अमित अग्रवाल ने यूं जताई खुशी
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द नजर आएंगी झारखंड की कहानी (फोटो-सोशल मीडिया)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बायोपिक एम.एस.धोनी और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सिमरन जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) अब अपनी आने वाली फिल्म ‘राहगीर’ के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गौतम घोष इस फिल्म का दिशा-निर्देश कर रहे हैं। इस फिल्म में आदिल हुसैन, तिलोत्तमा शोम और नीरज काबी जैसे बड़े सितारे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

झारखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग नेतरहाट और रांची के आसपास के इलाकों में की जा रही है। आपको बता दें ये इलाके नक्सलवाद का गढ़ माना जाता है। फिल्म में दिखाए खुबसूरत प्राकृतिक स्थानों से लेकर वहां की संस्कृति-परंपरा, लोक संगीत, रीति-रिवाजों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं फिल्म में हमें झारखंड की मूल सांस्कृतिक वहां का फेमस नृत्य ‘नटुआ’ की झलक भी करीब से देखने को मिलेगी।

फिल्म निर्माता अमित अग्रवाल की मानें तो वे झारखंड की सुंदरता को देखकर निशब्द हैं। उनका कहना है की वे इस राज्य में एक से अधिक फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं। उनकी खुशी इस बात को लेकर और दोगुनी हो जाती है की उन्होंने झारखंड के उन इलाकों को भी देखा है और शूट किया है जहां अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है।

जब अमित से फिल्म की लोकशन को लेकर बात की गई रो उन्होंने कहा की, इस फिल्म को हमने जिस जगह पर शूट किया है वो दर्शकों के लिए बिल्कुल नया होगा। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड फिल्ममेकर्स के लिए महज एक नया शूटिंग का स्थान नहीं बनेगा, बल्कि ये बेहद बड़ा पर्यटक स्थल भी बनेगा। इस फिल्म को देखने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग यहां घूमने जरूर आएंगे।

आपको बता दें इस फिल्म को भारत के सिनेमा हॉल में रिलीज करने से पहले इसे विभिन्न फिल्म समारोहों में ले जाने की योजना बनाई जा रही हैं। ‘राहगीर’ दो अजनबियों- नथुनी और लखुआ की कहानी है जो अपनी जीविका चलाने के लिए पास के शहर में काम की तलाश में जाते हैं और इसी सफर में दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात होती है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के धाकड़ लुक से फैंस रह गए दंग, रिलीज करते ही फौरन डिलीट किया गया टीजर

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply