कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। शनिवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। वहीं अभिषेक बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब नानावती अस्पताल (NAnavati Hospital) ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की सेहत अभी ठीक है।
नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन स्वास्थ्य अभी स्थिर बना हुआ है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। हेल्थ बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे।
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ और अभिषेक की एंटीजेन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से उन दोनों का टेस्ट किया जा सकता है। दूसरी ओर बीएमसी अधिकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए आज सुबह 10 बजे अमिताभ बच्चन के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। शुरुआती जानकारी के आधार पर कुछ कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिन लोगों से परिवार की मुलाकात हुई है, उनसे संपर्क किया जाएगा।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के अन्य सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अभी परिवार की स्वाब टेस्ट (swab test) की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।
Dear Amitabh ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery!
After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar!
We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery!@SrBachchan @juniorbachchan #AmitabhBachchan #COVID https://t.co/NHeY7e2mjC pic.twitter.com/CsVKlvCJeG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भी ट्वीट पर अमिताभ बच्चन की सेहत का ख्याल रखने की बात कही है। डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रिय अमिताभ जी, पूरे राष्ट्र के साथ मैं भी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना में शामिल होता हूं। आप लाखों लोगों के आइडियल हैं। हम सभी आपकी अच्छी देखभाल करेंगे। आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं!