15 फरवरी, 2019 यानी आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। 1969 में अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी। इसके बाद भी महानायक ने जीवन में अच्छा-बुरा दौर सब देखा। उनकी बहुत सी फिल्में फ्लॉप हुईं तो आनंद, जंजीर, सिलसिला, शहंशाह, अग्निपथ, कुली, दीवार, नमक हराम, अमर अकबर एंथनी जैसी दर्जनों फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया और उनके अदाकारी के इसी लाजवाब हुनर की वजह से उन्हें सदी के महानायक के खिताब से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन की इस उपलब्धि पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यार भरा मैसेज लिखा है।
अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। फोटो में अभिषेक अपने पापा अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाली स्वेट शर्ट पहने हुए हैं। तस्वीर के बगल में आइकन लिखा है। अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में अभिषेक लिखते हैं, ‘मेरे लिए आप आइकन से बहुत ज्यादा हो। आप मेरे पापा, बेस्ट फ्रेंड, गाइड, बेस्ट क्रिटिक, सबसे बड़े सपोर्ट, आइडल हो। आप मेरे हीरो हो। 50 साल पहले उन्होंने फिल्मों में अपना सफर शुरू किया था। मुझे पूरा यकीन है कि आज भी अपने काम को लेकर उनका जुनून और प्यार वैसा ही है जैसा पहले दिन रहा होगा।’
अभिषेक बच्चन ने शेयर की यह तस्वीर…
‘आपकी प्रतिभाशाली शख्सियत का जश्न मनाएंगे’
अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा, ‘प्यारे पापा आज का दिन हम आपके लिए सेलिब्रेट करेंगे। आज हम आपके टैलेंट, आपके पैशन, आपकी प्रतिभा और आपकी प्रभावशाली शख्सियत का जश्न मनाएंगे। अगले 50 साल में आप क्या-क्या करने वाले हैं, इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। आज उन्होंने मुझे जो सबसे शानदार चीज सिखाई है वो ये है कि आज सुबह जब मैंने काम पर जाने से पहले उनके कमरे में जाकर पापा को उनके फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की बधाई दी तो वह तैयार हो रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि वो तैयार होकर कहां जा रहे हैं तो उन्होंने कहा- काम पर।’
‘जंजीर’ फिल्म ने बिग बी को बना दिया था रातों रात सुपरस्टार
बताते चलें कि ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में बुरा दौर भी देखा था। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ ने तो उनको रातों रात सुपरस्टार बना दिया। बॉलीवुड में पांच दशक गुजारने के बाद आज अमिताभ के नाम पर दर्जनों शानदार फिल्में दर्ज हैं और ये कारवां यूं ही चलता जा रहा है। एंग्री यंगमैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन आज भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने की काबिलियत रखते हैं। ब्लैक, चीनी कम, पीकू, इंग्लिश-विंग्लिश, 102 नॉट आउट और पिंक जैसी फिल्में भी बतलाती हैं कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है।
देखें अमिताभ बच्चन की तस्वीरें…
देखें यह वीडियो…