तापसी पन्नु-अमिताभ बच्चन फिल्म बदला में एक साथ फिर आएंगे नजर, शाहरुख खान ने शेयर किए दो पोस्टर

शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की आने वाली फिल्म बदला के दो पोस्टर शेयर किए हैं। इस पोस्टर में एक पंच लाइन, 'माफ कर देना हर बार सही नहीं होता' है लिखा है। फिल्म आठ मार्च को रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म 'बदला' का दो पोस्टर। (साभारः ट्विटर)

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु ने साल 2016 में फिल्म ‘पिंक’ लोगों को अपने परफॉर्मेंस से लोगों को ऑडियंस को काफी प्रभावित किया था। फिल्म की कहानी को शूजीत सरकार और रितेश शाह और अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने लिखा और अनिरुद्ध राय ने इसे डायरेक्ट किया। पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु एक बार फिर फिल्म ‘बदला’ में दिखाई देंगें।

फिल्म ‘बदला’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट और शाहरुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। आज शाहरुख खान ने ट्विटर पर फिल्म ‘बदला’ के पहले दो पोस्टर शेयर किए हैं। शाहरुख खान ने लिखा ट्विटर पर लिखा,’मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साब! तैयार रहिएगा…’ अमिताभ बच्चन ने इसका रिप्लाई दिया और कहा,’अरे भाई शाहरुख खान बदला लेने का टाइम तो निकल गया… अब तो सबको बदला देने का टाइम है।’

माफ कर देना हर बार सही नहीं होता

शाहरुख खान ने जो दो पोस्टर शेयर किए हैं, एक पोस्टर में तापसी पन्नु और दूसरे पोस्टर में अमिताभ बच्चन हैं। नीचे फिल्म का टाइटल है और पोस्टर पर लिखा है, ‘माफ कर देना हर बार सही नहीं होता।’ शाहरुख खाने ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा,’अब माहौल कुछ बदला-बदला सा लग रहा है। यह रहा फिल्म ‘बदला’ का पहला लुक जिसमें अमिताभ बच्चन औक तापसी पन्नु लीड रोल में हैं।’

यहां देखिए शाहरुख खान का ट्वीट

तापसी पन्नु ने शाहरुख खान को कहा ये

तापसी पन्नु ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता। तापसी पन्नु ने ट्विटर पर हैशटैग के ‘बदला’ ट्रेलर कल होने लॉन्च होने के बारे में भी बताया है। दूसरे ट्वीट में एक पोस्टर शेयर करते हुए तापसी पन्नु ने लिखा, ‘शाहरुख खान गलत चीज मांग ली आप ने… अब तो बन गई फिल्म। पर फिर कुछ लेना है तो ये ‘बदला’ का पोस्टर ही ले लीजिए।’ आपको बताते दें फिल्म आठ मार्च को रिलीज होगी।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

यहां देखिए तापसी पन्नु की तस्वीरें…

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.