‘जलसा’ के बाहर साफ-सफाई करते नजर आए कोरोना योद्धा तो भावुक हुए अमिताभ बच्चन, शेयर की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीरें शेयर की हैं। ये सफाई कर्मी अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बाहर साफ-सफाई का काम करते नजर आए। इन सफाई कर्मियों की अमिताभ ने जमकर तारीफ की है।

अमिताभ बच्चन की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना संकट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोगों को जमकर जागरूक कर रहे हैं। इसी के साथ ही वह कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीरें शेयर की हैं। ये सफाई कर्मी अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बाहर साफ-सफाई का काम करते नजर आए। इन सफाई कर्मियों की अमिताभ ने जमकर तारीफ की है।

अमिताभ बच्चन ने उन सफाई कर्मियों की सराहना की है जो रविवार के दिन भी उनके बंगले जलसा के बाहर साफ-सफाई का काम करते दिखाई दिए। रविवार की रात को अमिताभ बच्चन ने कुछ तस्वीरें साझा कीं। जिसमें उनके घर के बाहर सफाई कर्मियों को झाड़ू लगाते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ अमिताभ ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा। ‘कौन कहता है सन डे की वेल विशर मीटिंग बंद हो गई जलसा गेट पे..ये देखिए..!!’

बता दें अमिताभ बच्चन को लॉकडाउन में अपने चाहने वालों की याद आ रही है, जो हर रविवार को जलसा के बाहर उनकी एक झलक देखने के लिए जमा होते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वे अभी नहीं आ पा रहे हैं। वहीं जब उन्होंने अपने बंगले के बाहर सफाई कर्मियों को देखा तो वह तारीफ़ किये बिना नहीं रह सके।

अमिताभ बच्चन घर पर रहने के दौरान भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। घर पर बने प्राइवेट जिम में वह जिम करना नहीं भूल रहे हैं। इसके बारे में वह अपने प्रशंसकों संग जानकारी साझा भी कर चुके हैं।

अनिल कपूर ने सुनाई अपनी लव स्टोरी,Video शेयर कर बताया-करियर और प्यार में से किसी एक को चुनना था

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.