फिल्म बदला देखकर कैसा होता हरिवंश राय बच्चन का रिएक्शन? अमिताभ बच्चन ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज

अमिताभ बच्चन ने अपने बताया कि अगर आज उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जिंदा होते, तो 'बदला' फिल्म देखना पसंद करते या नहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि इस फिल्म को चुनने के पीछे क्या वजह है।

अनिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ( फोटो - इंस्टाग्राम )

सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। सस्पेंस से भरी इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों स्टार्स एकसाथ फिल्म ‘पिंक’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी हिट हो चुका है। अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।

इससे पहले भी अमिताभ ‘तीन’ जैसी सस्पेंस फिल्म कर चुके हैं। इसे भी सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें बताई। इस फिल्म को चुनने के पीछे क्या वजह थी और अगर हरिवंश राय बच्चन जिंदा रहते तो क्या वो इस फिल्म को देखते? आप भी इन सब सवालों का जवाब।

इसलिए चुनी अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को चुनने के पीछे इसकी स्टोरी, प्लॉट और डायरेक्टर को वजह बताई। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जब से वो फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं वो हमेशा उस स्क्रिप्ट को हां बोलते हैं, जिसमें नयापन होता है।

क्या पिता हरिवंश राय बच्चन ‘बदला’ फिल्म देखते?
अमिताभ ने बताया कि उनकी जितनी फिल्म आती थी, उनके पिता उसे देखते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि एक कवि के नजरिए से उन्हें उनमें जुड़ाव महसूस होता था। बिग बी ने आगे बताया कि बेशक इस फिल्म को भी वो इसी नजरिए से देखते, क्योंकि आज के दौर की फिल्मों में भी वहीं बात है जिससे वो जुड़ाव महसूस करते।

तापसी के साथ दोबारा काम करने पर क्या कहा
अमिताभ ने बताया कि तापसी पन्नू एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वो काफी योग्य और निपुण एक्ट्रेस हैं जिनके साथ काम करना बेहद मजेदार होता है।

पहले भी काम कर चुके हैं सुजॉय घोष के साथ
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ काम कर चुके हैं। इससे पहले वो उनकी फिल्म ‘तीन’, ‘कहानी’ और ‘अलादीन’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

वीडियो में देखिए फिल्म ‘बदला’ की एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।