बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके चलते अब वह सोमवार को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अब सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बुखार हो गया है ! यात्रा करने की अनुमति नहीं है, दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं पाऊंगा, काफी दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे इस बात का पछतावा है।’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के बाद अमिताभ के प्रशासकों ने प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।
अमिताभ के चाहने वालों ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें डॉक्टर ने अमिताभ को आराम करने की सलाह दी है। उन्हें बुखार है। इसी के साथ ही डॉक्टर ने अमिताभ को यात्रा न करने की बात भी कही है। इसी जानकारी को अमिताभ ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया है।
बता दें सोमवार को होने वाले राजधानी दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन होना है। इस समरोह में अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। वहीं अब अमिताभ इस समरोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे। इस बात का उन्हें भी बहुत दुःख है।
कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ती उम्र को लेकर ट्वीट भी किया था। वहीं उसके बाद अब अचानक अमिताभ का बीमार होना उनके फैंस के लिए चिंता की बात है।
वरुण धवन & आलिया भट्ट की क्यूट फाइट, देखें वीडियो: