बॉलीवुड के शहंशाह उर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज इंडस्ट्री में अपने 50 सालों के सफर को पूरा कर लिया है। 7 नवंबर के ही दिन यानि आज साल 1969 में शहंशाह की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) रिलीज हुई थी। साल 1969 से ही अमिताभ बच्चन ने सिनेमाई जगत में अपने सफर को अंजाम दिया था। ख्वाजा अहमद अब्बास के जरिए लिखित, निर्मित और निर्देशित की गई फिल्म सात हिंदुस्तानी में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में उत्पल दत्त, मधु, एके हंगल के साथ ही अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
पहले इस फिल्म में टीनू आनंद कवि की भूमिका में थे और अमिताभ बच्चन को टीनू आनंद के दोस्त के किरदार के रूप में चुना गया था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हालात ऐसे बने की टीनू को ये फिल्म कुछ कारणों से छोड़नी पड़ी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन को कवि का लीड रोल मिला और इसी तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर शुरू हुआ। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि इस फिल्म के बिग बी को सात हिंदुस्तानी के लिए कितनी फीस मिली थी। दरअसल, उस दौरान अमिताभ को इस फिल्म के लिए 5 हजार रुपये बतौर फीस के लिए अदा किए गए। हालांकि उस दौर में अभिनेता की मांग इससे ज्यादा की होती थी। कम फीस के चलते भी अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा और इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के बाद अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्में दी।
इस फिल्म के आने के बाद अमिताभ बच्चन साल-दर-साल हिट फिल्में देते गए और उनके प्रशंसक उतनी ही तेजी से बढ़ते चले गए। शोले, दीवार, जंजीर, हम, सिलसिला, कुली, सत्ते पे सत्ता, चुपके-चुपके, कभी-कभी, पा, चीनी कम…. और न जाने कितनी ही हिट फिल्में अमिताभ बच्चन की लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Diwali 2019: अमिताभ बच्चन ने दी दीवाली की ग्रैंड पार्टी, खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की इन हस्तियों ने की शिरकत