Amitabh Bachchan Corona tested Negative: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। 11 जुलाई से कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट जहां निगेटिव आई है, वहीं उनके ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी सामान्य आई है।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, “मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब वो घर पर ही आराम करेंगे। आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।”
तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, कहा- उस पर भरोसा नहीं, बॉलीवुड से भी ज्यादा खराब है
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है “मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव रहा. मैं डिस्चार्ज हो चुका हूं। मैं घर में ही क्वारनटीन रहूंगा। ईश्वर का शुक्र है, मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरे करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाएं… साथ ही नानावती अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल से ये दिन देखने को मिला।”
बता दें कि अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह अपना इलाज नानावटी अस्पताल में करा रहे थे। वहीं से वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जानकरी भी फैंस के साथ साझा कर रहे थे। वहीं अमिताभ लगातार अपने फैंस की दुआओं के लिए धन्यवाद भी व्यक्त कर रहे थे।
बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत केस में दिया बयान, कहा-जिन्हें आरोपी बनाया,वो भागे फिर रहे