अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आई एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर, ट्विटर पर किया ये सवाल

एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर फिल्म पर अमिताभ बच्चन का रिव्यु आपको कर सकता है निराश

एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर फिल्म पर अमिताभ बच्चन का रिव्यु आपको कर सकता है निराश

सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर 27 अप्रैल को भारत में रिलीज हो चुकी है| फैन्स लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार कर रहे थे| लोगों में इस फिल्म के लिए बहुत ही एक्साइटमेंट बनी हुई थी| हर जगह इस फिल्म का बोलबाला था हालाँकि अमिताभ बच्चन जब ये फिल्म देखने गए तो उन्हें ये फिल्म समझ ही नहीं आई| और उन्होंने यह बात अपने ट्विटर पर भी लिख दी| अमिताभ बच्चन का कहना था “कुछ समझ नहीं आया पिक्चर में हो क्या रहा है?”

आपको बता दें ये फिल्म सिर्फ ढाई घंटे की फिल्म है जिसमें ढेर सारे सुपरहीरोज को एक ही फिल्म में साथ लाया गया है| लोगों को अपने फेवरेट सुपरहीरो को साथ में देखना बहुत ही ख़ुशी की बात लग रही है| यही नहीं बल्कि फिल्म का ट्रेलर आते ही लोग फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करने लगे|

आपको बता दें सभी सुपरहीरो मिलकर थानोस का सामना करने वाले हैं| इस फिल्म की लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करके रक्खी है| थियेटर में सुबह-सुबह ही बहुत भीड़ हो गयी थी|

इस फिल्म में आयनमैन बने रॉबर्ट डॉनी जूनियर से लेकर जोश ब्रोलिन, क्रिस हैम्सवर्थ, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, स्कारलेट जोहानसन, सैमुअल एल जैक्सन, क्रिस प्रैट, जो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, डॉन चेडल, सेबेस्टियन स्टेन, एलिजाबेथ ओल्सन, टॉम हॉलैंड, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और टॉम हिडलस्टन जैसे एक्टर्स ने फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई है|

इस फिल्म को देखने के लिए ना सिर्फ बच्चे बल्कि युवा भी बहुत एक्साइटेड हैं| इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में बहुत ही भीड़ है जिसे काबू करने के लिए भी इंतज़ाम किये जा रहे है| फिल्म का पहला ही शो हाउसफुल हो गया था| ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है कि यह फिल्म बहुत ही मोटी कमाई करने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।