अमिताभ बच्चन से फैन ने किया सवाल, क्या पैसा ही सबकुछ है? मिला ये जवाब

फैन के टेढ़े सवाल का अमिताभ बच्चन ने दिया कुछ ऐसा जवाब

फैन ने किया टेढ़ा सवाल तो बिग बी ने दिया ऐसा जवाब

अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ ही साथ उनके फैन्स भी| हाल में ही जब मुंबई के कमला मिल के पब में आग लग गई थी तो इस घटना पर अपना दुःख जताते हुए कई सारे बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था हालाँकि बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी ने इस मामले पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नही किया|

वैसे तो ये मालुमी बात थी लेकिन इस वजह से उनका एक फैन नाराज़ हो गया और कड़े शब्दों में इस बात की निंदा की| ऐसे में बिग बी ने भी अपने नाराज़ फैन को जवाब देने की सोची|

रोहित बोराडे नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर लिखा, मुंबई में रह कर कभी किसी दुर्घटना के बारे में न ही ट्वीट किया न ही कोई फेसबुक पोस्ट… पैसा ही सब कुछ नहीं है| मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा|

इसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा , “सही कहा आपने, नहीं करता मैं.. क्‍योंकि यहां सिर्फ संवेदना का प्रचार होगा …असली संवेदना नहीं.. यहां संवेदना दिखावा है…लोगों के लिए.. लेकिन किया क्या उसके लिए? आप बताएं, आप क्‍या कर सकते हैं ऐसी दुर्घटना से? जब कुछ करना होता है मैं करता हूं. आपको या किसी और को बताऊंगा नहीं क्योंकि वह प्रचार होगा… संवेदना नहीं.. पैसे के साथ ऐसी दुर्घटना या अपने विचारधारा न जोडें… ऐसा कर के आप स्‍वयं अपनी कमजोरी व्‍यक्‍त कर रहे हैं. बाबू जी की कविता पढ़िए इस पर .. ‘क्या करूँ सामवेदना लेकर तुम्हारी क्या करूँ’ ~ बच्चन

ये था पूरा मामला

कुछ दिनों पहले मुंबई के लोअर परेल स्थित वन अबव पब में यह भीषण आग लगी थी जिसकी वजह से 14 लोगों की मृत्यु हो गई| यही नहीं बल्कि 15 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| दरअसल उस जगह पर ओपन रूफ के साथ पब चलाने की अनुमति नहीं थी इसके बाद भी वहां खुले में पब चलाया जा रहा था| पुलिस ने पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।