झुंड में भी दिखा महानायक अमिताभ बच्चन का सलीका लुक, इस दिन होगी बिग बी की फिल्म रिलीज 

संजय लीला भंसाली की ब्लैक और प्रकाश झा की आरक्षण उन हिट फिल्मों में से है जिनमे अमिताभ बच्चन ने अध्यापक की भूमिका निभाई है। वैसे फुटबॉल टीचर का किरदार निभाने में बिग बी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई होगी क्योंकि वे फुटबॉल गेम को बहुत पसंद करते हैं।

  |     |     |     |   Updated 
झुंड में भी दिखा महानायक अमिताभ बच्चन का सलीका लुक, इस दिन होगी बिग बी की फिल्म रिलीज 
अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर आगामी फिल्म झुंड के सेट से (फोटो इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म झुंड को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे प्रोफेसर की भूमिका में हैं जो गली-मोहल्ले के गरीब बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें ट्रेनिंग देकर एक बड़े मैच के लिए तैयार करते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि झुंड फिल्म में बिग बी का नाम विजय बरसे होगा और ये फिल्म बच्चन साहब के करियर की सबसे अलग फिल्म होगी। इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के नागपुर में चल रही है। ऐसे में झुंड से जो हमें बड़ी खबर मिल रही है वो ये कि फिल्म 20 सितंबर के दिन रिलीज हो रही है।

फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे हम देख पा रहे हैं कि एक बहुत बड़ी भीड़ ने अमिताभ बच्चन को उठाकर आसमान की तरफ उछाल दिया है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी जश्न का माहौल है। हालांकि अमिताभ बच्चन का चेहरा इस तस्वीर में नहीं दिख रहा है। ख़ास बात ये है कि आज तक अमिताभ बच्चन जिस किसी भी फिल्म में टीचर बने हैं वो फिल्म सुपरहिट हुई ही है।

देखें झुंड फिल्म के सेट वायरल हुई बिग बी की की तस्वीर 

संजय लीला भंसाली की ब्लैक और प्रकाश झा की आरक्षण उन हिट फिल्मों में से है जिनमे अमिताभ बच्चन ने अध्यापक की भूमिका निभाई है। वैसे फुटबॉल टीचर का किरदार निभाने में बिग बी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई होगी क्योंकि वे फुटबॉल गेम को बहुत पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन यूरोपियन फुटबॉल लीग को बहुत करीब से फॉलो करते हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागार्जुन मंजुले। झुंड फिल्म को लेकर मंजुले का कहना है ‘मैंने नागपुर शहर का चयन किया क्योंकि कहानी वहीं की है। मैं चाहता हूं कि देखने में फिल्म ज्यादा से ज्यादा वास्तविक लगे और मुंबई और पुणे से अलग नागपुर का अपना आकर्षण और अनुभव है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है’।

देखे अमिताभ बच्चन की तस्वीरें 

देखें हिंदी रश का ताजा वीडियो 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply