बिग बी ने अपनी सेहत को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया 75 फीसदी लिवर खराब होने के बाद भी ऐसे हैं जिंदा

एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी सेहत से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी लोगों के बीच शेयर की। एक्टर ने बताया कि वो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर (Liver) के चलते ही जिंदा हैं।

अमिताभ बच्चन ने किया अपनी सेहत से जुड़ी कई जानकारियों का खुलासा ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने स्वास्थय से जुड़ी ऐसी जानकारी हाल ही में शेयर की है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। एक्टर ने एक इवेंट के दौरान बताया कि उनका 74 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है और वह सिर्फ 25 प्रतिशत लीवर के साथ ही जिंदा रह रहे हैं। बिग बी (Big B)  ने अपनी बात में यह भी कहा कि वह टीबी ( TB) के भी मरीज रह चुके हैं और इस बारे में बताना उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता है। इतना ही नहीं एक्टर ने पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, टीबी और डायबीटीज जैसी कई बीमारियों को लेकर जांच और इलाज करवाने की लोगों से अपील भी की।

दरअसल एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan TB)  एनडीटीवी के स्वच्छ भारत लॉन्च पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा मैं हर वक्त अपना उदाहरण सबके सामने देता रहता हूं और कोशिश करता हूं कि आप सबको इसके प्रति जितना हो सकें उतना जागरूक कर सकूं और मुझे यह पब्लिक्ली ये कहने पर बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता है कि मैं एक टीबी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं।

वहीं, आगे अमिताभ बच्चन ने लोगों से बीमारियों की जांच करने और इलाज करवाने की अपील करते हुए कहा खराब खून का प्रवाह होता रहा और मेरे लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से खराब हो चुका है, लेकिन इस बार मैं पता लगाने में सफल रहा और यहीं वजह है कि आज 20 साल के बाद भी जब मेरे लीवर का 75 प्रतिशत खराब हो गया है फिर भी मैं 25 प्रतिशत पर जिंदा रह रहा हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन इस वक्त सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति 11 होस्ट कर रहे हैं। शो की शुरुआत 19 अगस्त को हुई थी।

फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के पोस्टर हुए लॉन्च, तस्वीरों में देखिए अमिताभ बच्चन सहित इन स्टार्स के फर्स्ट लुक

यहां देखिए अमिताभ बच्चन से जुड़ हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।