क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की खिताबी भिड़ंत के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आमने-सामने थे। दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से हार-जीत का फैसला किया गया, लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड के नाम रहा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर जोक शेयर कर आईसीसी के नियमों का मजाक उड़ाया है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक जोक ट्वीट किया, ‘आपके पास 2000 रुपये, मेरे पास भी 2000 रुपये। आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 नोट। कौन ज्यादा अमीर? ICC- जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस। #Iccrules. प्रणाम गुरुदेव।’
अमिताभ बच्चन ने किए यह ट्वीट…
अमिताभ बच्चन यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसीलिए मां कहती थीं कि “चौका” बरतन आना चाहिए। #ICCRules.’ अमिताभ के इन ट्वीट्स को उनके फैंस खूब री-ट्वीट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आईसीसी के इस नियम (बाउंड्री काउंट नियम) की जमकर आलोचना हो रही है।
क्या होता है बाउंड्री काउंट नियम?
आईसीसी के इस नियम के अनुसार, अगर कोई भी क्रिकेट मैच टाई हो जाता है, तो हार-जीत का फैसला करने के लिए सुपरओवर खेला जाता है। अगर सुपरओवर भी टाई होता है, तो फिर ज्यादा बाउंड्रीज (फोर और सिक्स) के आधार पर निर्णय होता है। जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्रीज लगाई होती हैं, वह टीम विजेता घोषित कर दी जाती है। इसी आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2019 का विजेता चुना गया है।
आनंद महिंद्रा ने बजट 2019 पर किया था ट्वीट, इस वजह से ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन से मांगी माफी!
क्या हैं बच्चन परिवार के 15 राज, देखिए वीडियो…