महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर किसानों का कर्ज चुकाया है। बताया जा रहा है कि बिग बी ने उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया। इस संदर्भ में अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी। इसके लिए कुछ किसानों को उन्होंने मुंबई भी बुलाया। वहां पर उनसे मुलाकात की और एक बैंकिंग योजना से जोड़ कर उनके जीवन को नई दिशा दी। इस दौरान उन्होंने अपनी लक्ष्मी जैसी बेटी श्वेता बच्चन को अपने साथ रखा। इस दौरान श्वेता बच्चन के द्वारा बैंक के कागजात सौंपे गए। कर्ज से मुक्ति पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाने के लिए उनको वाराणसी से ट्रेन की बुकिंग कर बुलाया और उन्हें ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट विद बैंक ऑफ इंडिया) दिए। उन्होंने बैंक के कागजात देने के लिए कुछ किसानों से व्यक्तिगत स्तर पर मुलाकात की। उनकी जानकारी के अनुसार, 1398 में से कुछ किसानों को ओटीएस प्रमाण पत्र दिए। अमिताभ ने बैंक के साथ ओटीएस किया और बैंक कागजात देने के लिए 70 किसानों को मुंबई बुलाया, जिसके लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया गया था। बताते चलें कि 2017 में 350 से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया था और महाराष्ट्र के 44 शहीद जवानों के परिवारों की मदद की थी।
T 3007 – Cleared the loans of 1348 farmers from UP .. select few were booked by me on train from Varanasi, and given OTS ..
बेटी श्वेता ने अपने हाथों से उनसब को OTS दिया ; बेटी घर की लक्ष्मी होती है – लक्ष्मी के हाथों से लक्ष्मी दी ! pic.twitter.com/cOTTd4NC2M— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2018
देश को दिया ये संदेश
इतना ही अमिताभ बच्चन ने मुंबई हमले की घटना को याद करते हुए कई बातें कहीं। 26/11 मुंबई हमले की 10 वीं वर्षगांठ के मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के दौरान यह राष्ट्र को लेकर टिप्पणी की। वहां पर उनके साथ मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर भी मौजूद थे। एकता की शक्ति का जिक्र करते हुए अमिताभ ने कहा, ‘इसी जगह पर पिछले साल हमने यह प्रतिज्ञा की थी कि हम कभी भी आतंकवाद को आश्रय नहीं देंगे और आज हम चाहते हैं कि प्यार की ताकत और एकता को जगाने का हमारा सपना पूरा हो। हमारी भावी पीढ़ी को भयमुक्त जीवन देने के लिए हमें एकजुट होना चाहिए।’
विनाशकारी मानसिकता
उन्होंने आगे कहा कि विनाशकारी मानसिकता रखने वाले लोग हमारे दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन हम उनसे वैसी ही मानसिकता के साथ नहीं लड़ सकते। हम इससे एकता की ताकत के जरिए निपट सकते हैं और यह समय की मांग है। अमिताभ ने कहा कि एकजुट राष्ट्र ही किसी राष्ट्र के निर्माण का रास्ता है। एकजुट होना सामाजिक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्माण का रास्ता है। मेरा मानना है कि एकजुट होना एक राष्ट्र होने का प्रमाण है और अगर एक राष्ट्र एकजुट नहीं है तो फिर मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि उसे राष्ट्र नहीं कहना चाहिए। हमें हमारी भावी पीढ़ी के लिए एक ऐसा माहौल तैयार करना है जहां विनाशकारी मानसिकता वाले हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएं। कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गायक जावेद अली आदि मौजूद थे।
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का एक वीडियो…
यहां देखिए अमिताभ बच्चन के कुछ खास ट्विट…
T 3007 – CORRECTION ..
27th Nov 1907 .. पूज्य बाबूजी का जन्म ! विश्व युध II के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे , और UOTC के सदस्य ! University Officers Training Corps , उस समय ये लिखा :
"मैं कलम और बंदूक़ चलाता हूँ दोनों ; दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं " ~— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 27, 2018
T 3008 – " मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधू समझता ,
शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा "~ बच्चनपूज्य बाबूजी की १११ वर्ष गाँठ पे नमन 🙏🙏 pic.twitter.com/tRGRkTSI3s
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 27, 2018
T 3007 – 26/11 , the 10th Anniversary .. in remembrance of the horror of that day .. spreading love and ONENESS .. pic.twitter.com/haU6HSaVYe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2018